scorecardresearch
 

Xiaomi का Mi 10 आज हो रहा है लॉन्च, मिलेगा स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर

Xiaomi आज चीन में अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Mi 10 को लॉन्च करने जा रहा है. इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर मिलेगा. जानें कब शुरू होगा इवेंट.

Advertisement
X
Mi 10, Credit- Weibo
Mi 10, Credit- Weibo

Advertisement

Xiaomi द्वारा आज नेक्स्ट जनरेशन फ्लैगशिप स्मार्टफोन Mi 10 को लॉन्च किया जा रहा है. इस स्मार्टफोन को टॉप ऑफ द लाइन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर और LPDDR5 रैम के साथ लॉन्च किया जाएगा. जारी टीजर के मुताबिक इसमें 90Hz कर्व्ड डिस्प्ले और क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा.  Mi 10 को पिछले साल लॉन्च हुए Mi 9 के अपग्रेड के तौर पर लॉन्च किया जाएगा.  Mi 10 के साथ ही Mi 10 Pro के भी लॉन्च होने की उम्मीद है न्यू Mi सीरीज डिवाइस होगा. हालांकि, कंपनी ने अभी तक Mi 10 Pro हार्डवेयर डिटेल्स जारी नहीं किए हैं.

Mi 10 की लॉन्चिंग इवेंट ऑनलाइन ब्रॉडकॉस्ट के जरिए आयोजित की जाएगी. मुमकिन है कि ऐसा चीन में फैले कोरोना वायरस के चलते किया जा रहा हो. ऑनलाइन ब्रॉडकास्ट की शुरुआत  2pm CST एशिया (11:30am IST) से होगी. ये ब्रॉडकास्टिंग वीबो पर ऑफिशियल शाओमी अकाउंट के जरिए होगी.

Advertisement

शाओमी ने पिछले हफ्ते पुष्टि की थी कि कंपनी चीन में लाइव स्ट्रीमिंग होस्ट करने के साथ ही Mi 10 के लिए प्री MWC 2020 ग्लोबल इवेंट करेगी. जोकि 23 फरवरी को आयोजित की जानी थी. हालांकि, अब कोरोना वायरस के चलते इस साल MWC इवेंट को कैंसिल कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: 5000mAh बैटरी के साथ Realme C3 लॉन्च, कीमत 6,999 रुपये

Mi 10 की संभावित कीमत की बात करें तो एक हालिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि फोन के 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत CNY 4,200 (लगभग 43,000 रुपये) और 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 4,500 (लगभग 46,000 रुपये) और 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 4,900 (लगभग 50,200 रुपये) रखी जाएगी.

Mi 10 के संभावित स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो ये सिंगल होल पंच डिजाइन, 90Hz रिफ्रेश रेट और कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले के साथ आएगा. साथ ही इस फोन में 180Hz टच सैंपलिंग रेट और स्टैंडर्ड HDR10+ सपोर्ट मिलेगा. इसके अलावा इसमें 8K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट और डुअल स्टीरियो स्पीकर्स भी मिलेंगे. Mi 10 में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर मिलेगा. इसकी पुष्टि कंपनी ने पहले ही कर दी थी.

Advertisement
Advertisement