scorecardresearch
 

Mi 10 Pro की लाइव तस्वीरें लीक, मिलेगा 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट

Xiaomi Mi 10 Pro की लाइव तस्वीरें लीक हुई हैं. कंपनी के इस स्मार्टफोन का एक वेरिएंट 5G कनेक्टिविटी के साथ हो सकता है लॉन्च.

Advertisement
X
Mi Note 10
Mi Note 10

Advertisement

चीनी स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi अगले महीने Mi 10 Pro लॉन्च कर सकती है. इस स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें पिछले कुछ समय से आ रही थीं, लेकिन पहली बार इसकी कुछ तस्वीरें लीक हुई हैं.

Xiaomi Mi 10 पहले ही लॉन्च हो चुका है और Mi 10 Pro की कथित तस्वीरें देखने में Mi 10 से मिलती जुलती ही हैं. इस स्मार्टफोन में रियर पैनल क्वॉड कैमरा सेटअप दिख रहा है.

Mi 10 Pro के साथ इसके बॉक्स की तस्वीर भी सामने आई है. एक तस्वीर में 65W का चार्जिंग ऐडेप्टर भी दिख रहा है. स्मार्टफोन के बॉटम में यूएसबी टाइप सी पोर्ट है और इसके बगल में स्पीकर ग्रिल दिया गया है. सिम ट्रे भी इसी तरफ है.

स्मार्टफोन के टॉप पर नॉयज कैंसिलेशन माइक और आईआर ब्लास्टर दिया गया है . Mi Note 10 Pro की एक लाइव इमेज में बॉटम में 5G लिखा है. यानी कंपनी Mi Note 10 Pro का एक 5G वेरिएंट लॉन्च कर सकती है.

Advertisement

गौरतलब है कि Xiaomi 11 फरवरी को चीन में Mi 10 लॉन्च कर सकती है. भारत में ये स्मार्टफोन कब लॉन्च किया जाएगा फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है.

Xiaomi से जुड़ी दूसरी खबर की बात करें तो भारत में अब जल्द ही POCO F2 लॉन्च किया जा सकता है. शाओमी ने हाल ही में ऐलान किया है कि अब POCO को इंडिपेंडेंट ब्रांड के तौर पर स्थापित किया जा रहा है. इससे पहले तक POCO की टीम शाओमी के साथ ही काम करती थी.  

Advertisement
Advertisement