scorecardresearch
 

दीवाली पर फिर वापस आएगा Mi 3

जियोमी ने जब भारत में रेडमी 1एस मार्केट में उतारा, तो एमआई3 की ब्रिक्री को बंद कर दिया. शुक्रवार को बेंगलुरु में आयोजित कॉन्फ्रेंस में कंपनी की हेड मनु जैन ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि कंपनी कम से कम एक बार भारत में एमआई3 को दोबारा बिक्री के लिए उतारेगी.

Advertisement
X
जियोमी Mi3
जियोमी Mi3

जियोमी ने जब भारत में अपने सस्ते स्मार्टफोन रेडमी 1एस को मार्केट में उतारा, तो एमआई3 की ब्रिक्री को बंद कर दी. अब खबर है कि कंपनी जल्द ही एमआई3 की बिक्री शुरू करेगी. शुक्रवार को बेंगलुरु में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कंपनी की हेड मनु जैन ने इसकी पुष्टि की.

Advertisement

हालांकि जैन ने इस बारे में बहुत ज्यादा जानकारी नहीं दी. माना जा रहा है कि एमआई3 को दीवाली के दौरान मार्केट में उतारा जा सकता है. लेकिन यह तय नहीं है कि कंपनी कितने हैंडसेट बिक्री के लिए उतारेगी. शुरू में जियोमी ने 20 हजार हैंडसेट उतारे थे.

इस बीच जियोमी के वाइस प्रेसिडेंट ह्यूगो बर्रा ने बिक्री की नई व्यवस्था बनाने पर भी बात की, जो बिक्री के दौरान इस फोन को खरीद पाने में असफल रहे लोगों की मदद करेगी.

कंपनी इसके लिए 'जियोमी प्रायोरिटी पास' बिक्री कैंपेन लॉन्च करेगी. यह कैंपेन उन लोगों के लिए होगा, जो लगातार इस फोन को खरीदने की कोशिश करते रहे हैं. लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली.

इन उपभोक्ताओं के लिए 'स्पेशल प्रायोरिटी सेल' होगी, जहां फोन ऑटोमेटिकली फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध हो जाएगा. फोन को खरीदने के लिए ग्राहकों को केवल बिलिंग प्रक्रिया पूरी करनी होगी. 'प्रायोरिटी सेल' के तहत बेचे जाने वाले हैंडसेट की संख्या अभी सार्वजनिक नहीं हुई है. लेकिन कंपनी फ्लिपकार्ट के साथ इसके तौर तरीकों पर बात कर रही है.

Advertisement

बर्रा ने इसके साथ ही कुछ अन्य मुद्दों पर भी बात की. जिसमें रेडमी 1एस का रिटर्न मूल्य 1 प्रतिशत हो सकता है. भारतीय बाजार पर गिद्ध दृष्टि गड़ाए जियोमी उन उपभोक्ताओं का विचार जानने के लिए संपर्क के लिए कर रही है जिन्होंने फ्लिपकार्ट पर इस फोन को रेटिंग में 1 स्टार दिए.

बर्रा के मुताबिक भविष्य में जियोमी भारतीय इंजीनियरों को हायर कर सकती है. ताकि यूजर इंटरफेस को बेहतर किया जा सके.

Advertisement
Advertisement