scorecardresearch
 

12,999 रुपये में मिलेगा Xiaomi का ये धांसू फोन

चीन की मोबाइल कंपनी शियोेमी का नया स्मार्टफोन Mi 4i गुरुवार को लॉन्च हो चुका है. इस फोन की भारत में कीमत 12,999 रुपये है. फोन ब्लैक, वाइट, ओरेंज, लाइट ब्लू और पिंक कलर में मिलेगा.

Advertisement
X
Xiaomi Mi 4i
Xiaomi Mi 4i

चीन की मोबाइल कंपनी शियोेमी का नया स्मार्टफोन Mi 4i गुरुवार को लॉन्च हो चुका है. इस फोन की भारत में कीमत 12,999 रुपये है. फोन ब्लैक, वाइट, ओरेंज, लाइट ब्लू और पिंक कलर में मिलेगा.

Advertisement

ये स्मार्टफोन 30 अप्रैल से ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर मिलेगा. गुरुवार से फोन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है. फोन Mi.com पर भी मिलेगा. आगे जानिए इस फोन की खासियत.

1. एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप पर चलेगा फोन
2. फोन में होंगी 6 भारतीय भाषाएं- हिंदी, बंगाली, कन्नड, तेलगू, मलयालम और तमिल
3. 64 बिट ओक्टा कोर स्नैपड्रैगन 615 प्रोसेसर
4. 2 जीबी RAM
5. ड्यूल सिम फोन
6. MI4 से 12 फीसदी पतला और 13 फीसदी हल्का है फोन
7. चौड़ाई: 7.8 MM
8. वजन: 130 ग्राम
9. 4G LTE कनेक्टिविटी सपोर्ट
10. 5 इंच की फुल एचडी स्क्रीन
11. बैट्री: 3120mAh
12. कैमरा: फ्रंट- 5 मेगापिक्सल, रियर कैमरा- 13 मेगापिक्सल
13. मेमरी: 16 जीबी
14. डिस्प्ले: 5 इंच

Advertisement
Advertisement