चीनी टेक्नोलॉजी दिग्गज शाओमी अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Mi 6 लॉन्च करने के लिए तैयार है. रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी 16 अप्रैल को Mi 6 लॉन्च करेगी. इससे पहले यह उम्मीद की जा रही थी कि मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के दौरान ही इसे लॉन्च किया जाएगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
चूंकि यह 2017 का फ्लैगशिप है तो जाहिर है इसके स्पेसिफिकेशन भी हई एंड ही होंगे. और कंपनी का ट्रैक रिकॉर्ड रहा है कि ये ऐपल और सैमसंग के फ्लैगशिप से अपने स्मार्टफोन को कंपेयर करती है और ऐसे ही मार्केटिंग भी करती है. रिपोर्ट के मुताबिक इसमें क्वॉल्कॉम का फ्लैगशिप प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर दिया जाएगा.
इसके दो वैरिएंट होंगे जिनमें से एक में 4GB रैम के साथ 32GB की इंटरनल स्टोरेज होगी जबकि दूसरे में 6GB रैम के साथ 128GB की इंटरनल मेमोरी दी जाएगी.
लीक्ड रिपोर्ट्स के मुताबिक Mi 6 में Galaxy S7 Edge की तरह डुअल एज कर्व्ड डिस्प्ले दिया जाएगा. हालांकि शाओमी के Mi Note 2 में भी ऐसी ही डिस्प्ले लगी है जो फिलहाल सिर्फ चीन में बिकता है. इसमें 5.7 इंच की डिस्प्ले है और खबर है कि Mi 6 में 5.1 इंच की डिस्प्ले होगी. पिछली बार की तरह इस बार भी इसके होम बटन में ही फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जाएगा.
Mi 6 में लेटेस्ट एंड्रॉयड वर्जन Nougat 7.0 पर बेस्ड MIUI 9 दिया जा सकता है. इसका दूसरा वैरिएंट कुछ सस्ता हो सकता है जिसमें MediaTek Helio X30 चिपसेट होगा. हालांकि रिपोर्ट्स से यह भी खुलासा हुआ है कि इसके दो नहीं बल्कि तीन वैरिएंट- यूथ, स्टैंडर्ड और प्रीमियम आ सकते हैं.
इस स्मार्टफोन को स्टाइलिश बनाने के लिए इसमें सिरैमिक बॉडी यूज की जा सकती है . यानी देखने में यह Xperia XZ Premium जैसा ही खूबसूरत हो सकता है. आने वाले दिनों में इसकी कुछ तस्वीरें और ज्यादा जानकारियां भी सामने आ सकती हैं.