चीनी स्मार्टफोन मेकर शाओमी अपना अगला फ्लैगशिप Mi 7 लॉन्च करने की तैयारी में है. 2018 के मिड में कंपनी इसे लॉन्च करेगी और अब इससे जुड़े लीक्स और रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं. Mi 7 बेजल लेस डिस्प्ले और क्वॉल्कॉम के आने वाले फ्लैगशिप प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 845 के साथ आ सकता है.
2018 में कुछ ऐसे क्रांतिकारी स्मार्टफोन्स आएंगे जो ट्रेंड बदलेंगे, जैसे इस बार बेजल लेस स्क्रीन लाकर किया गया है. इसलिए सिर्फ बेजल लेस डिस्प्ले देने भर से Mi 7 हिट नहीं होगा, बल्कि कंपनी जानती है कि उसे अपने स्मार्टफोन्स हिट कराने के लिए क्या चाहिए.
रिपोर्ट्स के मुताबिक शाओमी Mi 7 के साथ पहली बार वायरलेस चर्जिंग की शुरुआत करेगी और इसलिए रियर में गलास पैनल दिया जा सकता है. फिंगरप्रिंट को इस बार रियर में रखा जा सकता है. इसके अलावा खबर ये है कि इस बार कंपनी iPhone X की तरह फेशियल रिकॉग्निशन के लिए 3D फेस रिकॉग्निशन का सपोर्ट दे सकती है.
Galaxy Note 8 और iPhone X के बाद अब Mi 7 में भी OLED डिस्प्ले दी जा सकती है. फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है और रैम के दो वैरिएंट- 6GB और 8GB दिए जा सकते हैं. दो 16 मेगापिक्सल के कैमरे होंगे और जिसमें एक टेलीफोटो लेंस दिया जा सकता है. इंटरनल मेमोरी के भी दो वैरिएंट होंगे.
फिलहला Mi 7 की कोई तस्वीर या डिजाइन लीक नहीं हुआ है, लेकिन कॉन्सेप्ट से यह क्लियर है कि यह मेटल या सिरैमिक होगा और बेजल लेस भी होगा. कीमतों की बात करें तो लीक्ड रिपोर्ट के मुताबिक इसकी कीमत 2,699 युआन (लगभग 26,500 रुपये) होन सकती है, लेकिन कंपनी ने अभी तक इस बारे में कुछ भी नहीं कहा है.
शाओमी इंडिया फिलहाल भारत में 30 नवंबर को एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है जिसे ग्रामीण क्षेत्रों को टार्गेट करके बनाया गया है. कंपनी इसे देश का स्मार्टफोन बता रही है. यह स्मार्टफोन संभवतः कंपनी का दूसरा एंड्रॉयड वन डिवाइस होगा.