सितंबर से लेकर अब तक करीब 5 महीने के अंतराल के बाद शाओमी ने आखिरकार अपने पहले कमर्शियल 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. जैसा कि पहले घोषणा कि गई थी कि ये Mi Mix 3 का 5G वेरिएंट है, इसे आधिकारिक तौर पर Mi Mix 3 5G नाम से लॉन्च किया गया है. इस 5G हैंडसेट की कीमत Euro 599 (लगभग 48,200 रुपये) रखी गई है और इसे जल्द ही उपलब्ध कराया जाएगा.
Mi Mix 3 5G के अलावा शाओमी ने यूरोपियन मार्केट के लिए Mi 9 को भी पेश किया और इसकी शुरुआती कीमत Euro 449 (लगभग 36,000 रुपये) रखी गई है. Mi Mix 3 5G फिलहाल 2019 के लिए शाओमी का फ्लैगशिप स्मार्टफोन है और इसे उन सभी यूरोपियन मार्केट में उपलब्ध करा दिया जाएगा, जहां इस साल 5G नेटवर्क को रोलआउट किया जाएगा. आपको बता दें Mi 9 का ये ग्लोबल डेब्यू था, इससे पहले इस स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च किया गया था. Mi 9 को खासतौर पर स्टाइलिश बिल्ड और बेहतरीन कैमरे के साथ पेश किया गया है.
Xiaomi Mi Mix 3 5G
ये स्मार्टफोन पिछले साल सितंबर में लॉन्च हुए स्टैंडर्ड Mi Mix 3 का अपग्रेडेड वेरिएंट है. ओरिजनल Mi Mix 3 को स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया था. हालांकि 5G वेरिएंट में शाओमी ने नया स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर दिया है. ये स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन X50 मॉडेम का उपयोग करेगा. यानी Mi Mix 3 5G केवल 5G नेटवर्क को सपोर्ट करेगा. हालांकि शाओमी ने जानकारी दी है कि यहां बेहतरीन 5G स्पीड मिलेगी. दावे के मुताबिक, Mi Mix 3 5G में 2Gbps तक की डाउनलोड स्पीड मिलेगी. शाओमी Mi Mix 3 5G में स्नैपड्रैगन 855 कस्टम लिक्विड कूलिंग सिस्टम के साथ भी आएगा.
बाकी Mi Mix 5G वैसा ही रहेगा. इसमें 6.39-इंच फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. डिस्प्ले को यहां मैग्नेटिक स्लाइडर पर दिया गया है, जिससे फोन के फ्रंट कैमरे और ईयरफोन स्पेस दिखाई नहीं दे रहा है. ये स्मार्टफोन लेटेस्ट MIUI 10 पर चलता है. फोटोग्राफी के लिए यहां रियर में 12 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के दो कैमरे दिए गए हैं. रियर कैमरे में 960fps स्लो मोशन और AI फीचर्स दिए गए हैं. वहीं फ्रंट में भी यहां 24 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के दो कैमरे दिए गए हैं. ये फ्रंट कैमरा लाइव बोके मोड को भी सपोर्ट करता है. इसकी बैटरी 3800mAh की है.
Xiaomi Mi 9
ये स्मार्टफोन शाओमी के लाइनअप का दूसरा फ्लैगशिप स्मार्टफोन है. Mi 9 में भी स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर दिया गया है. लेकिन इमें 5G का सपोर्ट नहीं दिया गया है. ये स्मार्टफोन Mi 8 का अपग्रेडेड वर्जन है और इसमें सबसे ज्यादा प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं. Xiaomi Mi 9 में 1080p फुल HD+ रिजोल्यूशन के साथ AMOLED पैनल दिया गया है. इस डिस्प्ले में गोरिल्ला ग्लास 6 का प्रोटेक्शन दिया गया है. साथ ही Mi 9 में वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट दिया गया है. इस स्मार्टफोन में ऑप्टिकल इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.
इसकी बैटरी 3300mAh की है और यहां 20W चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है. साथ ही ये स्मार्टफोन रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है. फोटोग्राफी के सेक्शन की बात करें तो यहां रियर में तीन कैमरे और फ्रंट में सिंगल कैमरा दिया गया है. Mi 9 के रियर में दिया गया प्राइमरी कैमरा 48-मेगापिक्सल Sony IMX586 सेंसर है. इसका अपर्चर F/ 1.75 है.
यहां दूसरा कैमरा 12 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस है, जो 2X ऑप्टिकल जूम को सपोर्ट करता है और यहां तीसरा कैमरा 16 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा है, जिसका अपर्चर F2.2 है.