scorecardresearch
 

Xiaomi Mi 9 लॉन्च: फुल स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

Xiaomi Mi 9 शाओमी ने अपने घरेलू बाजार में फ्लैगशिप स्मार्टफोन Mi 9 को लॉन्च कर दिया है. यहां जानें पूरे स्पेसिफिेकेशन्स.

Advertisement
X
Xiaomi Mi 9
Xiaomi Mi 9

Advertisement

काफी दिनों तक सुर्खियों में रहने के बाद आखिरकार शाओमी ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Mi 9 को चीन में लॉन्च कर दिया है. ये स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च हुए Mi 8 का ही अपग्रेडेड वर्जन है. आपको बता दें Mi 9 के साथ ही Mi 9 Explorer Edition और Mi 9 SE को भी पेश किया गया है. चीनी कंपनी ने Mi 9 का केवल एक वेरिएंट ही पेश किया है. ग्राहकों के लिए इसकी कीमत 3299 Yuan (लगभग 35,000 रुपये) रखी गई है.

इस स्मार्टफोन की बिक्री तीन कलर वेरिएंट- लैवेंडर वाइलेट, ओशियन ब्लू और पियानो ब्लैक में होगी. आमतौर पर शाओमी अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च नहीं करती है, ऐसे में इस स्मार्टफोन की भी भारत में लॉन्च होने की संभावना कम ही है. आइए एक नजर डालते हैं Vivo V15 के फुल स्पेसिफिकेशन्स और खास फीचर्स पर-

Advertisement

डिस्प्ले - फुल एचडी रिजोल्यूशन के साथ 6.39-इंच OLED डिस्प्ले  

प्रोसेसर - 2.4 Ghz की स्पीड वाला क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर, 5G रेडी, 7nm डिजाइन

रैम - 6GB/12GB रैम

वजन- 173 ग्राम

थिकनेस- 7.6 mm

मेमोरी - 256GB तक

ऑपरेटिंग सिस्टम - एंड्रायड 9.0 पाई बेस्ड MIUI 10

रियर कैमरा - ट्रिपल रियर कैमरा 48MP+16MP+12MP

फ्रंट कैमरा- 20 मेगापिक्सल कैमरा

बैटरी - 20W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 3,300mAh की बैटरी

जैक - USB टाइप-C पोर्ट

जीपीयू- Adreno 640

कनेक्टिविटी ऑप्शन- 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ v5.0, GPS/ A-GPS, NFC, IR ब्लास्टर

सिक्योरिटी/लॉक - इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर

कीमत - शुरुआती कीमत 3299 Yuan (लगभग 35,000 रुपये)

कलर वेरिएंट- लैवेंडर वाइलेट, ओशियन ब्लू और पियानो ब्लैक

Advertisement
Advertisement