Xiaomi आधिकारिक तौर पर अपने एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन Xiaomi Mi A1 पर एंड्रॉयड 8.0 ओरियो का रोलआउट शुरू कर दिया है. याद के तौर पर बता दें इस महीने की शुरुआत में कंपनी ने कुछ बीटा टेस्टर्स के साथ ओरियो की टेस्टिंग शुरू की थी. लेकिन आज से सभी Mi A1 को ये अपडेट जारी किया जा रहा है.
हालांकि ये अपडेट अलग-अलग बैच में जारी किया जाएगा, इसलिए सभी यूजर्स को तत्काल ये अपडेट नहीं मिलेगा. जो यूजर्स अपडेट चाहते हैं वो मैनुअल तरीके से सिस्टम अपडेट सेक्शन में जाकर अपडेट के लिए चेक कर सकते हैं. इस अपडेट की जानकारी कंपनी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से दी गई है.
Android 8.0 Oreo का साइज 1107.4MB है. इसमें दिसंबर महीने के लिए सिक्योरिटी फिक्सेस दिए गए हैं. इस अपडेट को ओवर द एयर (OTA) रोलआउट किया जा रहा है. साथ ही इसमें कई सारे फीचर्स भी दिए जाएंगे.
इसके फीचर्स की बात करें तो, डुअल सिम वाले Mi A1 में 5.5-इंच फुल-HD (1080x1920 पिक्सल) LTPS डिस्प्ले दिया गया है. ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड वन नूगट वर्जन पर चलता है. इसमें 4GB रैम के साथ 2GHz की स्पीड वाला 64-bit ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर दिया गया है. इस स्मार्टफोन का इंटरनल स्टोरेज 64GB का है, जिसे कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है.
सबसे महत्वपूर्ण डिपार्टमेंट कैमरे की बात करें तो Mi A1 के रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. पहला कैमरा f/2.2 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का साथ है और ये कैमरा वाइड एंगल कैमरा है, वहीं दूसरा कैमरा f/2.6 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का ही है और ये टेलीफोटो कैमरा है. इसका कैमरा 2X ऑप्टिकल जूम देता है वहीं 10X तक का डिजिटल जूम इस कैमरे से प्राप्त किया जा सकता है. इसमें पोट्रेट के लिए Bokeh इफेक्ट दिया गया है, यानी इससे बैकग्राउंड ब्लर वाली फोटो क्लिक की जा सकती है.
\