scorecardresearch
 

Android One के साथ Xiaomi का पहला स्मार्टफोन MI A1 भारत में हुआ लॉन्च

शाओमी ने कहा है कि इसमें दिया गया कैमरा कस्टमर्स को डीएसएलआर एक्सपीरिएंस देगा. इवेंट के दौरान कंपनी ने तीन स्मार्टफोन, Mi A1, OnePlus 5 और iPhone 7 Plus से क्लिक की गईं तस्वीरें दिखाई हैं.

Advertisement
X
iPhone 7 Plus और Mi A1
iPhone 7 Plus और Mi A1

Advertisement

चीनी टेक्नॉलॉजी दिग्गज Xiaomi ने भारत में नए सीरीज का स्मार्टफोन Mi A1 लॉन्च किया है. इसमें ऐसी कई चीजें हैं जो इसे खास बनाती हैं. पहली ये की इसमें Android One दिया गया है. यानी जिन्हें स्टॉक एंड्रॉयड के साथ डुअल कैमरा दिया गया है. स्टॉक या प्योर एंड्रॉयड होने का मतलब ये कि इसमें आपको ज्यादा इन्बिल्ट ऐप नहीं मिलेंगे. हालांकि शाओमी के एक-दो ऐप्स इसमें दिए गए हैं.  

लॉन्च इवेंट के दौरान ज्यादा समय इस स्मार्टफोन के कैमरे को iPhone 7 Plus और OnePlus 5 के कैमरे से कंपेयर किया गया है. इस साल के आखिर तक इसमें Android Oreo मिलेगा और कंपनी ने कहा है कि MI A1 पहले स्मार्टफोन्स में से एक होगा जिसमें Android  P दिया जाएगा.

Mi A1 एक मिड रेंज स्मार्टफोन है जबकि iPhone 7 Plus सबसे महंगा है . एक तरफ इसकी कीमत 14,999 रुपये जबकि दूसरे तरफ iPhone 7 Plus की कीमत 70,000 से शुरू होती है. इन दोनों ही स्मार्टफोन्स में डुअल कैमरा दिया गाया है.

Advertisement

शाओमी के मुताबिक इसमें iPhone 7 Plus जैसा ही 12MP+12MP फ्लैगशिप डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. कंपनी ने कहा है कि आम तौर पर इस रेंज के स्मार्टफोन में डुअलो कैमरा सेटअप दिया तो जाता है, लेकिन ऐसे सेटअप काफी कम मिलता है. क्योंकि इसका एक लेंस वाइड एंगल है जबकि दूसरा टेलीफोटो है.

iPhone 7 Plus से ली गई तस्वीर

शाओमी ने कहा है कि इसमें दिया गया कैमरा कस्टमर्स को डीएसएलआर एक्सपीरिएंस देगा. इवेंट के दौरान कंपनी ने तीन स्मार्टफोन, Mi A1, OnePlus 5 और iPhone 7 Plus से क्लिक की गईं तस्वीरें दिखाई हैं. यहां खास तौर पर बैकग्राउंड ब्लर फीचर को दिखाया गया. कंपनी ने कहा कि बोके इफेक्ट के मामले में Mi A1 दोनों स्मार्टफोन से बेहतर है. इतना ही नहीं कंपनी ने डीटेलिंग भी दिखाई है कहा कि इसका कैमरा iPhone 7 Plus से बेहतर है.

Xiaomi Mi A1 से ली गई तस्वीर

अगर आप iPhone 7 Plus, One Plus 5 और Mi A1 के गोल्ड वैरिएंट को एक साथ रखें तो इन तीनों में आपको ज्यादा फर्क नहीं दिखेगा. इस स्मार्टफोन की बिल्ड क्वॉलिटी सॉलिड है और एंटेना लाइन्स ऊपर की तरफ हैं.

Android One

शाओमी का यह स्मार्टफोन कंपनी के दूसरे स्मार्टफोन्स की तरह ट्रेडिशनल MIUI नहीं दिया गया है. इसमें गूगल का एंड्रॉयड वन प्लेटफॉर्म दिया गया है. आप सोच रहे होंगे, एंड्रॉयड वन क्या है?  आपको बता दें कि गूगल ने इसे 2014 में एंट्री लेवल स्मार्टफोन के लिए बनाया था.

Advertisement

पहले इसे एंट्री लेवल स्मार्टफोन के लिए बनाया गया था, लेकिन अब यह सिर्फ एंट्री लेवल स्मार्टफोन तक सीमित नहीं रहेगा. Mi A1 लॉन्च इवेंट के दौरान एंड्रॉयड पार्टनर प्रोग्राम्स के ग्लोबल डायरेक्टर जॉन गोल्ड ने कहा है कि अब एंड्रॉयड वन सिर्फ एंट्री लेवल स्मार्टफोन के लिए नहीं है, बल्कि इसे मिड रेंज और हाई एंड स्मार्टफोन में भी दिया जाएगा.

इन स्मार्टफोन को कड़ी टक्कर

iPhone 7 Plus इस रेस के बाहर है. क्योंकि ये दो अलग सेग्मेंट के स्मार्टफोन हैं. लेकिन OnePlus 5 को  इससे टक्कर मिल सकती है, बावजूद इसके की वन प्लस 5 की इससे दुगनी है. इसके अलावा कूलपैड और ऑनर के स्मार्टफोन हैं जिनको कड़ी टक्कर मिलेगा. इसके अलावा हाल ही में लॉन्च हुआ Moto G5S Plus  को भी Mi A1 से कड़ी टक्कर मिल सकती है.

स्पेसिफिकेशन्स

डुअल सिम वाले Mi A1 में 5.5-इंच फुल-HD (1080x1920 पिक्सल) LTPS डिस्प्ले दिया गया है. ये स्मार्टफोन MIUI 9 बेस्ड एंड्रायड 7.0 नूगट पर चलता है. इसमें 4GB रैम के साथ 2GHz की स्पीड वाला 64-bit ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर दिया गया है. इस स्मार्टफोन का इंटरनल स्टोरेज 64GB का है, जिसे कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है.

 

Advertisement
Advertisement