scorecardresearch
 

Mi A2 और Redmi Note 6 Pro की कीमत भारत में घटी, जानें नई कीमत

Xiaomi Smartphones शाओमी ने भारत में अपने दो स्मार्टफोन्स की कीमतों में कटौती की है. यहां जानें नई कीमतें और बड़ी खूबियां.

Advertisement
X
Xiaomi Mi A2
Xiaomi Mi A2

Advertisement

चीनी स्मार्टफोन कंपनी शाओमी ने भारत में अपने दो स्मार्टफोन्स की कीमतों में कटौती की घोषणा की है. शाओमी के वाइस प्रेसिडेंट और इंडिया हेड मनु कुमार जैन ने ट्विटर के जरिए कंपनी के दो स्मार्टफोन्स Mi A2 और Redmi Note 6 Pro की कीमतों में कटौती की जानकारी दी है.

शाओमी Mi A2 अब 11,999 रुपये की शुरुआती कीमत में उपलब्ध है. यानी इसके बेस वेरिएंट 4GB रैम और 64GB स्टोरेज में 2,000 रुपये की कटौती की गई है. ग्राहक नई कीमत में स्मार्टफोन को शाओमी इंडिया ऑनलाइन स्टोर, अमेजन इंडिया वेबसाइट और ऑफलाइन एमआई स्टोर्स से खरीद पाएंगे. ग्राहक ध्यान रखें 6GB रैम और 128 स्टोरेज वेरिएंट की कीमत में कोई कटौती नहीं की गई है और ये अभी भी पुरानी कीमत 15,999 रुपये में उपलब्ध है. इस हैंडसेट को पिछले साल अगस्त के महीने में 16,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था.  

Advertisement

इस स्मार्टफोन की खूबियों की बात करें तो Mi A2 5.99-इंच की स्क्रीन दी गई है. ये स्मार्टफोन ऑक्टा कोर क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर पर चलता है. फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 20 मेगापिक्सल और 12 मेगापिक्सल के दो कैमरे दिए गए हैं. वहीं सेल्फी के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

दूसरे स्मार्टफोन Redmi Note 6 Pro की बात करें तो ये ग्राहकों के लिए 11,999 रुपये की शुरुआती कीमत में उपलब्ध होगा. इसके भी 4GB रैम और 64GB स्टोरेज में 2,000 रुपये की कटौती की गई है. और Mi A2 की ही तरह इस स्मार्टफोन के दूसरे वेरिएंट 6GB रैम और 64GB स्टोरेज की कीमत में कोई कटौती नहीं की गई है. इसकी कीमत 15,999 रुपये ही है.

इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 19:9 रेश्यो और 1080x2280 पिक्सल रिजोल्यूशन के साथ 6.26-इंच फुल HD + डिस्प्ले मिलता है. यहां 4GB/6GB रैम के साथ ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर दिया गया है. फोटोग्राफी के लिए इसके बैक में 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के दो कैमरे दिए गए हैं. वहीं सेल्फी के लिए यहां 20 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के दो कैमरे मौजूद हैं. इसकी बैटरी 4000mAh की है.

Advertisement
Advertisement