चीनी स्मार्टफोन कंपनी शाओमी ने अपने अपने एंड्रॉयड वन प्लेटफॉर्म रेंज में एक नए स्मार्टफोन Mi A2 को हाल ही में जोड़ा था. ये स्मार्टफोन इसलिए भी खास है क्योंकि इसके पहले मॉडल Mi A1 ने अच्छी खासी सुर्खियां बटोरी थी. हमने इस स्मार्टफोन को लंबे समय तक उपयोग किया है और अब हम इसका रिव्यू आप तक पहुंचा रहे हैं. आपको बता दें कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 16,999 रुपये रखी है.
बिल्ड क्वालिटी एंड डिजाइन:
डिजाइन के मामले में बात करें तो ये स्मार्टफोन कुछ हद तक Redmi Note 5 Pro की तरह दिखाई देता है. इसका बैक पैनल एल्युमिनियम का है वहीं फ्रंट में ग्लास दिया गया है. फ्रंट में 5.99-इंच LTPS IPS LCD स्क्रीन मौजूद है. यहां आपको स्क्रीन में टॉप औप बॉटम में बेजेल्स दिखाई देंगे. खास बात ये है कि इसकी स्क्रीन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया गया है जोकि एक अच्छी बात है.
इसके अलावा आपको बता दें इसके बॉटम पैनल में स्पीकर को जगह दी गई है और बीच में चार्जिंग के लिए टाइप-C पोर्ट का सपोर्ट दिया गया है. हालांकि इसमें स्टैंडर्ड हेडफोन जैका सपोर्ट नहीं दिया गया है और मेमोरी कार्ड लगाने के लिए भी स्लॉट भी इस स्मार्टफोन में मौजूद नहीं है. इसके बैक पैनल में ग्राहकों को डुअल कैमरा मिलता है और बैक में ही फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मौजूद है. हालांकि ये फोन पकड़ने के दौरान थोड़ी फिसलन पैदा करता है. ऐसे में फोन के गिरने का डर रहता है, हालांकि फोन को यूज करते-करते आपको इसे चलाने की आदत हो जायेगी.
परफॉर्मेंस एंड बैटरी:
Mi A2 में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर दिया गया है और इसमें 4GB रैम के साथ 64GB की इंटरनल मेमोरी मौजूद है. इस प्राइस रेंज में SD660 का दिया जाना इसे खास बनाता है और 4GB रैम इसे काफी सपोर्ट भी करता है. साथ ही आपको बता दें ये स्मार्टफोन स्टॉक एंड्रॉयड पर चलता है. स्टॉक एंड्रॉयड होने की वजह से इसमें किसी तरह का कस्टम स्किन आपको देखने को नहीं मिलेगा. साथ ही आपको इसमें किसी तरह के प्रीलोडेड ऐप्स भी नहीं मिलते है. इसमें आपको नोट्स से लेकर, FM और रिकॉर्डर भी नहीं मिलेगा. इनके लिए आपको अलग से ऐप डाउनलोड करना होगा. हालांकि आपको FM इंटरनेट से ही चलाने की मजबूरी रहेगी.
परफॉर्मेंस की बात करें तो ये Mi A1 की ही तरह परफॉर्म करता है. इसे यूज करते वक्त आपको कोई लैग फील नहीं होगा. आप मल्टी टास्किंग करें या ढेरों ऐप्स स्विच करें ये स्मार्टफोन किसी तरह की कोई समस्या खड़ी नहीं करता है. यानी 4GB रैम का सपोर्ट यहां बेहतर तरीके से मिलता है. आप इसमें हेवी गेम्स भी खेलें तो भी इस स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस अच्छी ही है. हालांकि कुछ घंटों में ही ये स्मार्टफोन गरम हो जाता है.
एक समस्या ये भी है कि इस स्मार्टफोन में मौजूद 64GB स्टोरेज को अतिरिक्त मेमोरी कार्ड की मदद से बढ़ाया नहीं जा सकता है. ऐसे में कुछ लोग इसे बहुत बड़ी समस्या मान सकते हैं. हालांकि स्टॉक एंड्रॉयड होने की वजह से इसमें गूगल क्लाउड में अनलिमिटेड स्टोरेज मिलती है. जहां तक फिंगरप्रिंट स्कैनर की बात है तो ये भी काफी फास्ट है.
अब बात की जाए इसकी बैटरी की तो इस स्मार्टफोन ने यहां हमें काफी निराश किया है. हमारी बैटरी लूप टेस्ट में इस स्मार्टफोन ने करीब 8 घंटे तक हमारा साथ दिया है. जोकि इस प्राइस रेंज के हिसाब काफी कम है. आज के दौर में जहां बैटरी की पर्याप्त जरूरत की वजह से पावर बैंक कि बिक्री बढ़ गई है. ऐसे में इस रेंज इतनी कम बैटरी देना एक ऐसी चीज हो सकती है जिसकी वजह से लोग तमाम खूबियों के बावजूद ना खरीदें. साथ ही आप अगर इसमें लगातार HD वीडियो भी देख लें तो तब भी 8 घंटे से ज्यादा साथ नहीं देगा. यानी एक तरह से हालात यूं हो जाती है कि आपको हर वक्त चार्जर साथ रखने की जरूरत महसूस होगी. रेगुलर उपयोग में ये स्मार्टफोन 7 घंटे बाद ही पावर सेवर मोड में जाने के लिए कहता है. साथ ही आपको बता दें दिए गए चार्जर से आपको इस स्मार्टफोन को पूरी तरह से चार्ज करने में 2 घंटे का समय लगेगा.
कैमरा:
कैमरा ही एक ऐसी चीज है इस स्मार्टफोन में जिसने हमें सबसे ज्यादा प्रभावित किया है. स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसके रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 12 मेगापिक्सल (Sony IMX 486 सेंसर) का है वहीं सेकेंडरी कैमरा 20 मेगापिक्सल (Sony IMX 376 सेंसर) का है. दोनों ही सेंसर्स के का अपर्चर f/1.75 का है.
अब इस स्मार्टफोन के कैमरे की खास बात ये है कि आमतौर पर सेकेंडरी कैमरा बोके इफेक्ट के लिए डेफ्थ सेंसिंग लेंस होता है, या टेलीफोटो लेंस होता है या वाइड-एंगल लेंस होता है. जबकि इस स्मार्टफोन में कैमरे लाइटिंग कंडीशन के हिसाब से काम करते हैं. दिन की लाइटिंग में 12 मेगापिक्सल लेंस फोटो फोटो लेता है जबकि 20 मेगापिक्सल लेंस डेफ्थ सेसिंग और HDR जैसी चीजों का ध्यान रखता है.
यहां लो-लाइट कंडीशन में कैमरा 20 मेगापिक्सल लेंस में स्विच हो जाता है और 12 मेगापिक्सल लेंस इसकी मदद करता है. यहां पोट्रेट मोड के लिए AI की मदद ली जाती है. यहां बैक में LED फ्लैश भी मौजूद है. यूजर्स मैनुअल ऑपरेशन के लिए मैनुअल मोड की भी मदद ले सकते हैं. हालांकि ये कैमरा ऑटो मोड में भी बेहतरीन काम करता है.
लो-लाइट फोटोग्राफी में इस स्मार्टफोन का प्रदर्शन कमाल का ही है. क्योंकि आमतौर पर स्मार्टफोन कैमरे दिन में अच्छा प्रदर्शन करते हैं लेकिन लो-लाइट में उनकी परफॉर्मेंस लड़खड़ा जाती है. ये लो-लाइट में बैकग्राउंड ब्लर भी ठीक-ठाक कर ही लेता है. इसका फोकस भी फास्ट है और जूम में डीटेलिंग कम नहीं होती है.
सेल्फी के लिए यहां 20 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है जो बोके इफेक्ट भी देता है और फोटोज काफी नैचुरल भी आती हैं. हमारे रिव्यू के हिसाब से हम इसे इस प्राइस सेगमेंट में बेस्ट कैमरा स्मार्टफोन कह सकते हैं. दूसरी तरह वीडियो रिकॉर्डिंग की बात करें तो यहां प्राइमरी कैमरे से 4K रिकॉर्डिंग की जा सकती है.
सैंपल फोटोज:
फैसला:
तो कुलमिलाकर अब सवाल ये है कि क्या इसे खरीदा जाना चाहिए. तो जवाब है कि अगर बजट में अच्छा प्रोसेसर, स्टॉक एंड्रॉयड और बेहतरीन कैमरा चाहते हैं तो इसमें पैसे लगा सकते हैं. लेकिन जिन कमियों को आपको ध्यान रखना होगा वो ये कि इसकी इंटरनल मेमोरी को कार्ड के जरिए बढ़ाया नहीं जा सकता, स्टैंडर्ड हेडफोन जैक भी नहीं मिलेगा और बैटरी की परफॉर्मेंस कीमत के हिसाब से बेहद निराशाजनक है. ऐसे में अपनी जरूरत के मुताबिक आप फैसला ले सकते हैं.
रेटिंग- 3.5/5