scorecardresearch
 

Android One के साथ Xiaomi Mi A3 भारत में लॉन्च, देखें फुल स्पेसिफिकेशन्स

Xiaomi Mi A3 Android One Launch - इस स्मार्टफोन में Android One दिया गया है. दिल्ली के एक इवेंट में इसे लॉन्च किया गया है. यहां देखें इस स्मार्टफोन के फुल स्पेसिफिकेशन्स.

Advertisement
X
Xiaomi Mi A3
Xiaomi Mi A3

Advertisement

भारत में Xiaomi Mi A3  लॉन्च कर दिया गया है. दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में कंपनी ने इसे पेश किया है. स्पेन में इस स्मार्टफोन को पहले ही लॉन्च कर दिया गया था. इस स्मार्टफोन को तीन कलर वेरिएंट्स में लाया गया है. खास बात ये है कि इस फोन में अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है.

गौरतलब है कि Mi A सीरीज Xiaomi की तरफ से दिए जाने वाले स्टॉक एंड्रॉयड वाले स्मार्टफोन की सीरीज है. इस तरह ही इस स्मार्टफोन में भी आपको MIUI नहीं, बल्कि Android One मिलेगा. इसमे Android 9 Pie दिया गया है, लेकिन अगला एंड्रॉयड का अपडेट भी इसमें दिया जाएगा.

कंपनी ने इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत भारत में 12,999 रुपये रखी है. ये कीमत 4GB+ 64GB वेरिएंट के लिए रखी गई है. वहीं 6GB + 128GB वेरिएंट के लिए कीमत 15,999 रुपये रखी गई है. इसकी बिक्री 23 अगस्त से होगी. लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो ग्राहकों को HDFC  बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ 750 रुपये का कैशबैक मिलेगा.

Advertisement

Xiaomi Mi A3 के फुल स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले – 6.01 इंच की फुल एचडी AMOLED पैनल, वॉटर ड्रॉप स्टाइल नॉच, Corning Gorilla Glass 5, 19.5:9 रेश्यो

प्रॉसेसर – Qualcomm Snapdragon 665 ऑक्टाकोर

जीपीयू – Adreno 610

रियर कैमरा –  ट्रिपल कैमरा सेटअप.  48 मेगापिक्सल, 8  मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल

फ्रंट कैमरा – 32 मेगापिक्सल, फुल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट

बैटरी – 4,030mAh, 18 W क्विक चार्ज का सपोर्ट

सॉफ्टवेयर – Android 9 Pie (Android One)

कनेक्टिविटी – डुअल 4G VoLTE, USB Type C, डुअल सिम, डेटिकेटेड माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट, ब्लूटूथ, वाईफाई 802.11 b/g/n.

कलर वेरिएंट – तीन कलर्स (Kind of grey, not just blue, more than white)  

Advertisement
Advertisement