scorecardresearch
 

20 मिनट में sold out हो गया Xiaomi का Mi बैंड

फिटनेस फ्रीक लोगों के लिए मंगलवार का दिन वाकई 'मंगल' रहा. स्मार्टफोन के बाजार में अपनी पहचान बना चुकी चीन की कंपनी Xiaomi अब फिटनेस टेक में पैठ बनाने में जुट गई है. कंपनी ने भारत में Mi बैंड फिटनेस ट्रैकर को पहले दिन के लिए सिर्फ 1 रुपये में बेचने का निर्णय किया, जो 21 मिनट में ही sold out हो गया.

Advertisement
X
शि‍योमी का एमआई बैंड
शि‍योमी का एमआई बैंड

फिटनेस फ्रीक लोगों के लिए मंगलवार का दिन वाकई 'मंगल' रहा. स्मार्टफोन के बाजार में अपनी पहचान बना चुकी चीन की कंपनी Xiaomi अब फिटनेस टेक में पैठ बनाने में जुट गई है. कंपनी ने भारत में Mi बैंड फिटनेस ट्रैकर को पहले दिन के लिए सिर्फ 1 रुपये में बेचने का निर्णय किया, जो 21 मिनट में ही sold out हो गया.

Advertisement

कंपनी ने घोषणा की थी कि मंगलवार 5 मई को Mi बैंड खरीदने वालों को यह बैंड सिर्फ 1 रुपये में मिलेगा. Mi बैंड की फ्लैश सेल दोपहर 2 बजे से शुरू हुई, जिसके 20 मिनट बाद ही यह आधि‍कारिक वेबसाइट पर sold out हो गया. बैंड की असली कीमत 999 रुपये है. हालांकि कंपनी ने यह नहीं बताया है कि उसने सेल में ऐसे कितने बैंड्स बेचे हैं.

गौरतलब है Xiaomi ने पिछले साल जुलाई में बैंड को लॉन्च किया था. चीन में इसकी बिक्री अगस्त में ही शुरू भी हो गई थी. इस बैंड पर ऐल्युमिनियम सर्फेस है, लेकिन कोई डिस्पले नहीं है. Mi बैंड वॉटर प्रूफ (IP67) है और इसकी स्टैंडबाई लाइफ 30 दिन है.

इस फिटनेस बैंड को इस्तेमाल करने के लिए स्मार्टफोन से पेयर करना पड़ता है. यह बैंड ब्लू, पिंक, ब्राउन, ब्लैक, पर्पल और ग्रे कलर में बाजार में उपलब्ध है. जल्द ही इस बैंड को दूसरे ऑनलाइन रीटेलर के जरिए भी बेचा जाएगा.

Advertisement
Advertisement