scorecardresearch
 

Xiaomi Mi CC9, Xiaomi Mi CC9e लॉन्च, जानिए फीचर्स और कीमत

Xiaomi Mi CC9 और MI CC9e लॉन्च कर दिए गए हैं. फिलहाल इन्हें कंपनी ने चीन में ही लॉन्च किए हैं, भारत में स्मार्टफोन्स लॉन्च कब होंगे, फिलहाल ये साफ नहीं है.

Advertisement
X
Xiaomi Mi cc9
Xiaomi Mi cc9

Advertisement

Xiaomi ने चीन में आयोजित एक इवेंट में CC सीरीज के स्मार्टफोन्स लॉन्च कर दिए हैं.   इनमें  Xiaomi CC9, Xiaomi CC9e शामिल हैं.

स्मार्टफोन्स ग्रेडिएंट फिनिश के हैं और प्लेनेट ब्लू, वाइट लवर और डार्क प्रिंस कलर वेरिएंट में मिलेंगे.  Mi CC9 में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं और इसमें एक एलईडी फ्लैश दिया गया है. डिस्प्ले के टॉप में वॉटर ड्रॉप स्टाइल नॉच भी दिया गया है.

Xiaomi CC9 के 6GB रैम और 64GB इंटर्नल मेमोरी वेरिएंट की कीमत 1799 युआन (लगभग 18,000 रुपये) है. दूसरे मॉडल में 6GB रैम के साथ 128GB की मेमोरी है. इसकी कीमत 1999 युआन (लगभग 20,000 रुपये) है.

Xiaom CC9e के तीन वेरिएंट्स हैं. बेस मॉडल में 4GB रैम के साथ 64GB की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है. इसकी कीमत 1299 युआन (लगऊग 13000 रुपये) है. दूसरे वेरिएंट में 6GB रैम के साथ 64GB की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है. इसकी कीमत 1399 युआन (लगभग 14000 रुपये) है. टॉप मॉडल में 6GB रैम के साथ 128GB की इंटर्नल स्टोरेज गी गई है इसकी कीमत 1599 युआन (लगभग 16,000 रुपये है)  

Advertisement

Xiaomi CC9 स्पेसिफिकेशन्स

Xiaomi CC9 स्मार्टफोन में 6.3 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है. इस स्मार्टफोन में सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसके अलावा बैटरी की बात करें तो कंपनी ने इसमें 4,030 mAh की बैटरी दी है और इसके साथ ही 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है.  इसमें 48 मेगापिक्सल का रियर मुख्य कैमरा दिया गया है और यहां ट्रिपल रियर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है. एक 8 मेगापिक्सल का लेंस है जबकि दूसरा 2 मेगापिक्सल का है.  

इस स्मार्टफोन में अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है.  Xiaomi CC9 में  Qualcomm Snapdragon 710 AIE प्रॉसेसर दिया गया है.

Xiaomi Mi CC9e स्पेसिफिकेशन्स

Xiaomi CC9e का डिजाइन CC9 जैसा ही है. हालांकि इसकी डिस्प्ले 6.08 इंच की है. इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 655 प्रॉसेसर दिया गया है. इस स्मार्टफोन में भी 48 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए यहां भी आपको 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा. इसकी बैटरी 4000mAh की है और इसके साथ 18W चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा.

Advertisement
Advertisement