scorecardresearch
 

Mi Days Sale: Xiaomi के स्मार्टफोन, टीवी और ऐक्सेसरीज की सेल

Xiaomi Mi days sale - Amazon पर ये सेल चल रही है जहां शाओमी के प्रॉडक्ट्स पर डील्स मिल रही हैं. 

Advertisement
X
Representational Image
Representational Image

Advertisement

Xiaomi ने Amazon इंडिया की वेबसाइट पर Mi Days सेल की शुरुआत हो चुकी है. यह सेल 26 जून से 30 जून तक के लिए है. शाओमी स्मार्टफोन्स की इस सेल में यूजर्स को Citi Bank का कार्ड यूज करने पर 5% का कैशबैक दिया जाएगा. इसके साथ ही ऐमेजॉन शाओनी के फोन एक्स्चेंज ऑफर के तहत एक्स्ट्रा वैल्यू दे रही है.

गौरतलब है कि Mi Day सेल में कंपनी सिर्फ स्मार्टफोन पर ही डिस्काउंट नहीं दे रही है, बल्कि यहां Mi Smart TV पर भी छूट मिल रही है. आपको बताते हैं Mi Days पर मिलने वाली कुछ बेहतरीन डील्स के बारे में. ऐक्सेसरीज पर भी छूट दी जा रही है.

Redmi 6A – ये स्मार्टफोन भारत में पिछले साल लॉन्च हुआ था. इसकी शुरुआती कीमत 5,999 रुपये है और इतनी कीमत पर पर आपको 2GB रैम वेरिएंट मिलेगा. इसके दूसरे वेरिएंट की कीमत 6,400 रुपये है.

Advertisement

Xiaomi Mi A2 – ऐमेजॉन इस स्मार्टफोन पर एक्सचेंज ऑफर के तहत 3,000 रुपये का एक्स्ट्रा वैल्यू दे रहा है. Mi A2 के 4GB रैम वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है.

इन स्मार्टफोन्स के अलावा Mi Days सेल के दौरान Redmi 7 और Redmi Y3 भी मिल रहे हैं जिन्हें भारत में हाल ही में लॉन्च किया गया है. 

ऐक्सेसरीज की बात करें तो ब्लूटूथ वायरलेस इयरफोन्स, Mi Power Bank और MI Band भी मिल रहे हैं. इसके अलावा Mi LED wifi bulb और Mi body composition scale भी दिया जा रहा है.

MI LED TV 4C Pro 80 cm – ये आपको 12,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मिलेगा.

MI LED TV 4A PRO 49 cm – इस टीवी की शुरुआती कीमत 29,999 रुपये है.

Advertisement
Advertisement