Xiaomi अपने ग्राहकों के लिए नए-नए ऑफर्स पेश करते रहती है. इस बीच अब कंपनी अपने सबसे पॉपुलर स्मार्टफोन Redmi Note 5 Pro को फ्री में पाने का मौका दे रही है. कंपनी ने इसके लिए एक कैंपेन की शुरुआत की है. कैंपेन की जानकारी शाओमी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनु कुमार जैन ने ट्वीट कर दी है.
इस कैंपेन का नाम #FutureLivesHere रखा गया है. इस कैंपेन के तहत Note 5 Pro मुफ्त में पाने के लिए एक आसान से सवाल का जवाब देना है साथ ही Mi Home के फेसबुक और इंस्टाग्राम पेज को फॉलो भी करना है.
कंपनी ने ग्राहकों के लिए सवाल रखा है कि वो कौन सा प्रोडक्ट Mi Home से घर ले जाना चाहेंगे और क्यों?. सवाल का जवाब देने के बाद आपको इस पेज को लाइक करना होगा और पोस्ट को शेयर भी करना होगा. साथ ही (@mihomein) को इंस्टाग्राम पर भी फॉलो करना होगा. पोस्ट में अपने दोस्तों को टैग कर उन्हें भी कमेंट करने को भी कहना होगा.Mi fans! Are you ready to step in to the future? #FutureLivesHere#MiHome is now on social media! Follow Mi Home on Facebook & Instagram and stand a chance to win Redmi Note 5 Pro!
Follow Mi Home:
* Facebook: https://t.co/msfth7oRcZ
* Instagram: https://t.co/79vd5UCzVA pic.twitter.com/KnSlB4h5ux
— Manu Kumar Jain (@manukumarjain) May 7, 2018
इन सबके बाद कंपनी के मुताबिक सबसे अलग जवाब देने वाले को विजेता के रूप में एक Redmi Note 5 Pro स्मार्टफोन दिया जाएगा. एमआई होम का फेसबुक लिंक- https://www.facebook.com/MiHomeIN/?ref=br_rs है.