बार्सिलोना में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस की शुरुआत हो चुकी है और शाओमी के पास यहां शोकेस करने के लिए एक खास फोन Xiaomi Mi MIX 3 5G है. हमने इसे यूज किया है और बताते हैं पहली नजर में कैसा है ये फोन और कुछ देर यूज करने पर कैसा रिस्पॉन्स करता है. इस स्मार्टफोन में दिए गए हार्डवयेर फ्लैगशिप हैं. लेकिन इसमें अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर नहीं दिया गया है.
इस फोन की लेगेसी रही है कि इसमें कंपनी कोई भी बेजल या डिस्प्ले बॉर्डर नहीं देती है और इसके साथ भी ऐसा ही है. डिजाइन पर काफी पैसे खर्च किए होंगे, कंपनी ने क्योंकि इसका एक स्पेशल वेरिएंट भी है जो वाकई शानदार लगता है.
पहली नजर में ये फोन सॉलिड लगता है. डिस्प्ले के ऊपर बेजल नहीं है, लेकिन इसकी चिन में बेजल है. डिजाइन और बिल्ड क्वॉलिटी प्रीमियम है. हर बार कंपनी मिक्स सीरिज में फ्रंट कैमरा चिन में दे रही थी.
इस बार कंपनी ने सेल्फी कैमरे को बदल दिया है, यानी इस बार इसे स्लाइड करके सेल्फी कैमरा ऐक्सेस कर सकते हैं. सेल्फी के लिए इसमें दो कैमरे दिए गए हैं और ये आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड हैं.
सेल्फी कैमरे से अच्छी तस्वीरें क्लिक होती हैं, हालांकि उम्मीद के मुताबिक इसमें वैसी डीटेलिंग नहीं है. दिलचस्प ये है कि रियर कैमरा सिर्फ दो ही है, और ये अच्छा है. हमने कुछ तस्वीरें क्लिक की हैं और ये अच्छी हैं. डीलेटिंग भी अच्छी है, हालांकि हमने इसकी लो लाइट टेस्टिंग नहीं की है.
परफॉर्मेंस की बात करें तो कई ऐप्स एक साथ ओपन करके इसे ट्राई किया है और ये अच्छा काम करता है. फोन में कोई लैग नहीं है. इस स्मार्टफोन में क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर दिया गया है, तो जाहिर है फास्ट तो होगा ही.
एक बड़ी चीज ये है कि इस स्मार्टफोन में 5G का भी सपोर्ट दिया गया है. हालांकि यहां हमने इसकी अब तक स्पीड की टेस्टिंग नहीं की है, लेकिन मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में सबकी नजर इसी टेक्नलॉजी पर टिकी हैं.