चीन के एप्पल के नाम से मशहूर कंपनी जिओमी ने भारत में अपना पहला स्मार्टफोन MI-3 लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने पिछले सप्ताह इसके लॉन्च की घोषणा की थी. जिओमी ने MI-3 की कीमत 13,999 रुपये रखी है जो कि इसकी एक हफ्ते पहले घोषित कीमत 14,999 से 1 हजार रुपये कम है.
MI-3 के साथ ही जिओमी ने RedMi 1S और RedMi Note के लॉन्च की भी घोषणा की थी जिसके बारे में उसका कहना है कि ये दोनों भी जल्द ही भारत में लॉन्च होंगे. RedMi 1S की कीमत जहां 6,999 रुपये होगी वहीं RedMi Note की कीमत 9,999 रुपये तय की गई है. MI-3 के लिए फिलहाल प्री रजिस्ट्रेशन जारी है और 22 जुलाई से फ्लिपकार्ट के जरिए यह ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा.
जिओमी अपने स्मार्टफोन में एंड्रॉयड पर आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल करता है और MI-3 में भी एंड्रॉयड 4.3 जेलीबीन का इस्तेमाल इसी तरह किया गया है. MI-3 में 5 इंच की फुल एचडी एलसीडी स्क्रीन है जिसका रिजोल्यूशन 1080x1920 पिक्सल है. इस लॉन्च के साथ जिओमी पहली ऐसी कंपनी बन गई है जिसने 15000 की कीमत में स्नैपड्रैगन 800 प्रोससर वाला फोन पेश किया है. इस स्मार्टफोन में 2.3 Ghz क्वाडकोर स्नैपड्रैगन 800 प्रोसेसर लगा है जिसे साथ मिलता है 2 जीबी रैम और एड्रेनो 330 जीपीयू का.
ये हैं जिओमी MI-3 की खूबियां...
डिस्प्ले: 5 इंच
प्रोसेसर: 2.3 GHz क्वाडकोर स्नैपड्रैगन 800 प्रोसेसर
फ्रंट कैमरा: 2 मेगापिक्सल
रिजोल्यूशन: 1080x1920 पिक्सल
रैम: 2GB
ऑपरेटिंग सिस्टम: एंड्रॉयड 4.3 जेलीबीन
मेमोरी: 16GB
रियर कैमरा: 13 मेगापिक्सल
बैटरी: 3050mAh
RedMi 1S जिओमी का बजट स्मार्टफोन है. इसमें 4.7 इंच की स्क्रीन है जिसका रिजोल्यूशन 720 पिक्सल है. इसमें 1.5GHz का क्वाड कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 400 प्रोसेसर है जिसके साथ 1GB रैम का इस्तेमाल किया गया है. इसमें 16GB इंटरनल मेमोरी के साथ माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट भी दिया गया है. इसकी बैटरी 2 2,000mAh. इसम रियर कैमरा 8 मेगापिक्सल का है जबकि फ्रंट कैमरा 1.6 मेगापिक्सल का है. RedMi 1S भी एंड्रॉयड 4.3 जेलीबीन ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है.
वहीं RedMi Note फैबलेट है जिसमें 720 पिक्सल रिजोल्यूशन वाले 5.5 इंच की IPS display वाली स्क्रीन का इस्तेमाल किया गया है. इसमें मीडियाटेक का ओक्टाकोर प्रोसेसर लगा है जिसके साथ 2GB रैम और 8GB इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया भी जा सकता है. इसमें 13 मेगापिक्सल का मेन कैमरा जबकि 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसमें 3,100mAh की बेहद दमदार बैटरी का इस्तेमाल किया गया है. RedMi Note भी एंड्रॉयड 4.3 जेलीबीन ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है.