चीनी कंपनी जिओमी के नए स्मार्टफोन ने बाजार में जबर्दस्त धूम मचा दी है. सोमवार को कंपनी ने अपने शानदार स्मार्टफोन Mi3 की बिक्री की दूसरी खेप जारी की, लेकिन 10,000 हैंडसेट का यह सारा स्टॉक महज 5 सेकेंड में ही बिक गया.
हालत यह थी कि ऑनलाइन रिटेलर फ्लिपकार्ट को जब तक ग्राहक एक्सेस करते तब तक सारा स्टॉक बिक गया. अब तक कुल 20,000 हैंडसेट इस ऑनलाइन रिटेलर के जरिए बिक चुके हैं.
इसके पहले जब जिओमी ने यह स्मार्टफोन लॉन्च किया था तो सिर्फ 38 मिनट और 50 सेकेंड में सारा स्टॉक खत्म हो गया था. इसलिए कंपनी ने फोन खरीदने के इच्छुक लोगों को दूसरा मौका देने के लिए निर्देश जारी किए. उनसे कहा गया था कि पहले वह अपना शॉपिंग कार्ट भर लें ताकि निराश न होना पड़े.
पिछली बार एक साथ ढ़ाई लाख लोगों ने एक साथ साइट को एक्सेस करना शुरू किया तो ट्रैफिक जाम हो गया था. हालांकि खरीदारों ने सभी निर्देशों का पालन किया और वे सेल शुरू होने के कुछ घंटे पहले से साइट पर जमे रहे लेकिन उन्हें निराश होना पड़ा क्योंकि साइट पर लिखा आने लगा, आउट ऑफ स्टॉक. कई यूजर तो रजिस्टर तक नहीं कर पाए.
कंपनी ने अब 5 अगस्त की सेल के लिए रजिस्ट्रेशन करना शुरू कर दिया है. फोन खरीदने के लिए पहले से रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है. फ्लिपकार्ट के सीईओ सचिन बंसल ने इस सेल की सफलता पर खुशी जाहिर की और कहा कि यह बिक्री का नया कॉन्सेप्ट था जो सफल रहा.