scorecardresearch
 

बिना ऑनलाइन बुकिंग के खरीदे जियोमी Mi4 16 जीबी

चीन की कंपनी जियोमी ने अपने पॉपुलर स्मार्टफोन Mi4 के 16 जीबी संस्करण को अब सीधे बेचने का फैसला किया है. कंपनी ने कहा है किइसके लिए ग्राहक को किसी तरह के रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत नहीं है. सीधे फ्लिपकार्ट में जाकर इसे खरीदा जा सकता है.

Advertisement
X
जियोमी Mi4 16 जीबी
जियोमी Mi4 16 जीबी

चीन की कंपनी जियोमी ने अपने पॉपुलर स्मार्टफोन Mi4 के 16 जीबी संस्करण को अब सीधे बेचने का फैसला किया है. कंपनी ने कहा है कि इसके लिए ग्राहक को किसी तरह के रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत नहीं है. सीधे फ्लिपकार्ट में जाकर इसे खरीदा जा सकता है.

Advertisement

कंपनी ने इसकी कीमत 19,999 रुपये रखी है और यह आसानी से फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है. यह हैंडसेट स्टेनलेस स्टील का बना हुआ है और यह क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन क्वॉड कोर प्रोसेसर से लैस है. यह एमयूआई 6 से चलता है और इसमें 3जीबी रैम है. इसका स्क्रीन 5 इंच का है जो फुल एचडी को सपोर्ट करता है.

इसका रियर कैमरा 13 एमपी का है जबकि फ्रंट कैमरा 8एमपी का है. बैटरी 3,000 एमएएच की है.

Advertisement
Advertisement