चीन की कंपनी शियोमी का सुपर फोन Mi4 अब खुले बाजार में मिलेगा. अब तक यह फोन ऑनलाइन बिक रहा था, लेकिन अब कंपनी ने इसे और रेडमी नोट 4जी को द मोबाइल स्टोर के माध्यम से बेचने की घोषणा की है.
फिलहाल यह सुविधा दिल्ली में है, लेकिन जल्द ही देश के अन्य शहरों में भी यह द मोबाइल स्टोर में मिलने लगेगा. दरअसल, बहुत से ग्राहक इस ऑनलाइन शॉपिंग नहीं करते, उन्हें ही ध्यान में रखते ही यह व्यवस्था की गई है.
Mi4 की बॉडी बेहतरीन स्टेनलेस स्टील और ऐल्युमिनियम ऐलॉय से बनी हुई है. इसका लुक अनूठा है और इसमें फास्ट चार्जिंग की भी व्यवस्था है. इसमें 3जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज है. इसमें कई तरह के सेंसर हैं जैसे एक्सीलरोमीटर, मैगनेटिक, जाइरो, लाइट, प्रॉक्सिमिटी, बैरोमीटर वगैरह.
इसका रियर कैमरा 13 एमपी का है, जिसे सोनी ने बनाया है. यह 2.5 जीएचजेड क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन क्वॉड कोर प्रोसेसर से लैस है.