चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi अपने नए स्मार्टफोन Mi5 को लॉन्च करने की तैयारी में है. बताया जाता है कि यह फोन 2015 के नवंबर महीने में लॉन्च किया जाएगा और इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर लगा होगा.
ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, Xiaomi Mi5 में फिंगरप्रिंट सेंसर का लगा होना तय है, लेकिन यह कैसा होगा और इसके फीचर्स क्या होंगे, इसको लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है. पिछले दिनों खबर आई थी कि शियोमी ने फोन के बटन के जरिए फिंगरप्रिंट सेंसर को लेकर पेटेंट के लिए अर्जी दी है.
बताया जाता है कि Xiaomi Mi5 में 5.3" का डिस्पले लगा होगा और यह स्नैपड्रैगन के दमदार 820 चिपसेट प्रोसेसर से लैस होगा. शियोमी का यह नया प्रोडक्ट भी एंड्रॉयड बेस्ड होगा.
Xiaomi Mi5 के संभावित फीचर्स:
डिस्पले: 5.3" (1440x2560 px)
बोर्ड: Snapdragon 820
रैम: 4GB
मेमोरी: 16GB और 64GB
कैमरा: 16MP रीयर और 6 MP फ्रंट
बैट्री: 3030mAh
ओएस: एंड्रॉयड 5.1.1