scorecardresearch
 

Xiaomi ने लॉन्च किया इंटरनेट ब्राउजर, UC Browser को मिलेगी टक्कर

Web Browser की लिस्ट में एक नया नाम जुड़ने वाला है. ये है शाओमी का नया Mint Browser जिसे आप एंड्रॉयड स्मार्टफोन  में यूज कर सकते हैं. इसे कंपनी ने साफ सुथरा रखने की कोशिश की है और यह कम साइज का है जिसे आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं.

Advertisement
X
Mint Browser
Mint Browser

Advertisement

चीनी स्मार्टफोन कंपनी शाओमी ने एक नया इंटरनेट ब्राउजर Mint Browser लॉन्च किया है. इसे एंड्रॉयड यूजर्स गूगल प्ले स्टोर से फ्री डाउनलोड कर सकते हैं. Xiaomi ने दावा किया है कि यह ब्राउजर एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए बेस्ट है. यह ब्राउजर 10MB से भी कम का है और इसमें दूसरे ब्राउजर की तरह मल्टी विंडो सपोर्ट और इनकॉग्निटो मोड दिया गया है.

Xiaomi के Mint Browser में इनबिल्ट डार्क मोड भी दिया गया है जिससे कम रौशनी में यूज करने में आसानी होगी. इस ब्राउजर में गूगल वॉयस सर्च भी है यानी वॉयस कमांड्स के जरिए इसमें ब्राउजिंग कर सकते हैं. एडिशनल टूल्स के तौर पर इस ब्राउजर में डेटा यूसेज को कम करने का फीचर भी दिया गया है.

फिलहाल एंड्रॉयड यूजर्स के पास कई इंटरनेट ब्राउजर्स का ऑप्शन है. इनमें क्रोम, फायरफॉक्स, यूसी और ब्रेव ब्राउजर्स शामिल हैं. शाओमी का नया Mint ब्राउजर्स को इनसे टक्कर लेनी होगी.  अब तक इस ब्राउजर की सबसे बड़ी खासियत ये बताई जा रही है कि इसमें विज्ञापन और पॉप नहीं मिलेंगे. किसी भी ब्राउजर की सबसे बड़ी दिक्कत विज्ञापन और पॉप अप होते हैं. 

Advertisement

इस ब्राउजर में मल्टी टास्किंग फीचर्स भी हैं इनमें मल्टी टैब विंडो ब्राउजिंग, पिंच टू जूम फंक्शन जैसे फीचर्स शामलि हैं. इसके अलावा इसमें इन्कॉग्निटो मोड भी दिया गया है. भारत में इस ब्राउजर को ज्यादा लोकप्रियता मिल सकती है. इसकी सबसे बड़ी वजह मिड रेंज स्मार्टफोन मार्केट में शाओमी की बादशाहत है. क्योंकि इस सेग्मेंट में यूसी ब्राउजर ज्यादा यूज किया जाता है और इस ब्राउजर की भी सीधी टक्कर यूसी ब्राउजर से होने की उम्मीद है.

Advertisement
Advertisement