scorecardresearch
 

Xiaomi ने MIUI 11 अपडेट का किया ऐलान, इन स्मार्टफोन्स में मिलेगा अपडेट

Xiaomi ने भारत में MIUI 11 अपडेट का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने भारतीय स्मार्टफोन्स की लिस्ट जारी की है जिनमें इसका अपडेट दिया जाएगा.

Advertisement
X
MIUI 11
MIUI 11

Advertisement

चीनी टेक कंपनी Xiaomi ने भारत में Redmi Note 8 और Redmi Note 8 Pro लॉन्च किए हैं. इसके साथ ही कंपनी ने MIUI 11 का भी ऐलान कर दिया है. ये शाओमी का कस्टम मोबाइल ओएस है जो एंड्रॉयड बेस्ड है. कंपनी ने इसमें दिए गए खास बदलाव और नए फीचर्स के बारे में बताया है. यूजर एक्सपीरिएंस को बेहतर करने के लिए इसमें छोटे बड़े कई नए फीचर्स देखने को मिलेंगे.

miui-feature-1_101619060004.jpg

ये हैं खास फीचर्स

डार्क मोड के साथ डायनैमिक वीडियो वॉलपेपर का ऑप्शन दिया जाएगा. Mi Work के तहत डॉक प्रिव्यू, टास्क जैसे ऑप्शन हैं. कैलकुलेटर अप फ्लोटिंग कर दिया गया है यानी किसी दूसरे ऐप के साथ एक स्क्रीन पर ही यूज कर सकते हैं. Mi Life के तहत स्टेप ट्रैकर, पीरियड ट्रैकर और क्विक रिप्लाई का फीचर दिया गया है. 

Advertisement

mi-ui-final-2_101619060105.jpg

22 अक्टूबर से MIUI 11 शाओमी के योग्य डिवाइस में मिलना शुरू हो जाएगा. इसे कंपनी कई चरणों में जारी करेगी.  

22 से 31 अक्टूबर तक इन स्मार्टफोन्स में मिलेगा MIUI 11 का अपडेट

-- Poco F1

-- Redmi K20

-- Redmi Y3

-- Redmi 7

-- Redmi Note 7

-- Redmi Note 7s

-- Redmi Note 7 Pro

4 नवंबर से 12 नवंबर तक इन स्मार्टफोन्स में मिलेंगे MIUI11 के अपडेट

-- Redmi K20 Pro

-- Redmi 6

-- Redmi 6 Pro

-- Redmi 6A

-- Redmi Note 5

-- Redmi Note 5 Pro

-- Redmi 5

-- Redmi 5A

-- Redmi Note 4

-- Redmi Y1

-- Redmi Y1 Lite

-- Redmi Y2

-- Redmi 4

-- Mi Mix 2

-- Mi Max 2

4 नवंबर से 12 नवंबर तक इन स्मार्टफोन्स में मिलेंगे अपडेट

-- Redmi Note 6 Pro

-- Redmi 7A

-- Redmi 8

-- Redmi 8A

-- Redmi Note 8

तीसरे चरण में MIUI 11 का अपडेट 13 नवंबर से 29 नवंबर के बीच जारी होगा. इस दौरान Redmi Note 8 Pro में अपडेट मिलेगा.

Advertisement
Advertisement