scorecardresearch
 

Mi 5 की नई फोटो लीक, Galaxy S6 जैसा होगा

शाओमी का अगला फ्लैगशिप स्मार्टफोन Mi 5 लुक के मामले में Galaxy S6 जैसा होगा और इसमें कई हाई एंड फीचर्स होंगे. खबरों के मुताबिक यह दो वैरिएंट में लॉन्च होगा.

Advertisement
X
Mi 5 की लीक्ड इमेज
Mi 5 की लीक्ड इमेज

Advertisement

चीन की मशहूर स्मार्टफोन मेकर कंपनी शाओमी के अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन Mi 5 लॉन्च होने की चर्चा जोरो पर हैं. पिछले कुछ महीने से इसके डिटेल और फोटो लीक हो रहे हैं. एक बार फिर से इस फोन की इमेज लीक हुई है, जिसमें यह सैमसंग Galaxy S6 जैसा प्रीमियम दिख रहा है.

इस इमेज में इसकी स्क्रीन ब्लैकबेरी प्रिव की तरह 2.5D कर्व्ड लग रही है. खबरों के मुताबिक इसमें ग्लास बैक और मेटल फ्रेम दिया जा सकता है साथ ही इसमें कैपैसिटिव बटन के बदले सैमसंग जैसा होम बटन हो सकता है.

होम बटन होने के पीछे कंपनी का मकसद इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर देना भी हो सकता है. गौरतलब है कि अब लगभग सभी कंपनियां अपने फ्लैगशिप और हाई एंड स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर दे रही हैं.

दो वैरिएंट में लॉन्च होगा Mi 5
खबरों के मुताबिक हार्डवेयर के लिहाज से यह फोन दुनिया का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन में से एक हो सकता है, क्योंकि इसमें क्वालकॉम का नया प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 820 दिया जा सकता है. हाल ही में क्वालकॉम ने इस प्रोसेसर को लॉन्च किया है और दावा किया है कि यह अबतक का सबसे तेज मोबाइल प्रोसेसर होगा. इस फोन की में 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज दिया जा सकता है.

Advertisement

इस फोन के दो वर्जन में लॉन्च होने की भी खबर है जिसमें से एक वैरिएंट में 4GB रैम के साथ 64GB इंटरनल मेमोरी दी जाएगी. इसके अलावा इसमें फोटोग्राफी के लिए 16 मेगापिक्सल रियर और 13 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे होने की भी खबर है. कैमरे के साथ कुछ खास फीचर्स भी दिए जाएंगे जिनमें ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन शामिल हैं.

इस फोन की सबसे बड़ी बात इसका 2K डिस्प्ले भी हो सकता है क्योंकि ऐसे डिस्प्ले वाले फोन बाजार में कम हैं. हाल ही में स्वदेशी कंपनी Yu ने Yutopia लॉन्च किया है जिसमें 2K डिस्प्ले दिया गया है. इस कंपनी ने इसे दुनिया का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन बताया है.

Mi 5 में क्विक चार्ज 3.0 के साथ 3,600mAh की बैट्री दी जा सकता है. साथ ही इसमें एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो बेस्ड Mi UI का नया वर्जन भी दिया जा सकता है.

Advertisement
Advertisement