Xioami अपने दो बेहद पॉपुलर स्मार्टफोन Mi A1 और Redmi Note 4 को पेटीएम ऐप के जरिए खरीदने पर फ्लैट 300 रुपये का कैशबैक दे रहा है. ये ऑफर केवल 27 नवंबर से लेकर 3 दिसंबर तक के लिए वैलिड होगा. कंपनी की ओर से ये जानकारी सोमवार को साझा की गई. Mi A1 की कीमत 14,999 रुपये है वहीं Redmi Note 4 की कीमत 9,999 रुपये है.
ध्यान रहे एक यूजर एक बार ही इस ऑफर का फायदा उठा सकता है. कैशबैक का अमाउंट ट्रांसजैक्शन होने के 24 घंटे के भीतर ही क्रेडिट कर दिया जाएगा. साथ ही ऑर्डर कैंसल होने या अमाउंट रिफंड होने की स्थिति में कैशबैक भी कैंसल हो जाएगा.
मेटल बॉडी वाले Redmi Note4 में 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है. साथ ही इसके रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर भी है. फोन में 625 स्नैपड्रैगन प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है. डुअल सिम वाला नोट4 MIUI 8 बेस्ड एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो पर काम करेगा.
फोन Redmi Note4 की मोटाई 8.4mm है जबकी Note3 की 8.54mm थी. Note 4 में बेहतर साउंड क्वालिटी के लिए स्पीकर को बॉटम में प्लेस किया गया है. इसे ब्लैक, गोल्ड और डार्क ग्रे कलर वेरिएंट में पेश किया गया है. फोन की बैटरी 4100 mAh की है और ज्यादा देर तक साथ देने के लिए नई टेक्नोलॉजी के साथ डेवेलप की गई है.
अगर कैमरे की बात की जाए तो Note4 के रियर में CMOS सेंसर वाला 13 मेगापिक्सल और फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा है. रियर कैमरा f/2.0 अपर्चर, 77 डिग्री वाइड एंगल लेंस और डुअल टोन LED फ्लैश के साथ आएगा वहीं फ्रंट कैमरा 85 डिग्री वाइड एंगल लेंस के साथ आएगा.
वहीं दूसरी तरफ डुअल सिम वाले Mi A1 में 5.5-इंच फुल-HD (1080x1920 पिक्सल) LTPS डिस्प्ले दिया गया है. ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड वन नूगट वर्जन पर चलता है. इसमें 4GB रैम के साथ 2GHz की स्पीड वाला 64-bit ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर दिया गया है. इस स्मार्टफोन का इंटरनल स्टोरेज 64GB का है, जिसे कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है.
सबसे महत्वपूर्ण डिपार्टमेंट कैमरे की बात करें तो Mi A1 के रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. पहला कैमरा f/2.2 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का साथ है और ये कैमरा वाइड एंगल कैमरा है, वहीं दूसरा कैमरा f/2.6 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का ही है और ये टेलीफोटो कैमरा है. इसका कैमरा 2X ऑप्टिकल जूम देता है वहीं 10X तक का डिजिटल जूम इस कैमरे से प्राप्त किया जा सकता है.
इसमें पोट्रेट के लिए Bokeh इफेक्ट दिया गया है, यानी इससे बैकग्राउंड ब्लर वाली फोटो क्लिक की जा सकती है. कंपनी ने इसे iPhone 7 से तुलना करते हुए बताया है कि ये कैमरा बेहतरीन स्मार्टफोन फोटोग्राफी के लिए बनी हुई है.