चीनी टेक्नॉलॉजी दिग्गज शाओमी ने दिल्ली-एनसीआर में अपना दूसरा ऑफलाइन रिटेल स्टोर Mi Home खोला है. इससे पहले गुड़गांव में Mi Home खोला गया था. अब कंपनी ने नोएडा के डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया में Mi Home की शुरुआत की है.
शाओमी के मुताबिक यह देश में 7वां Mi Home है और इसका उद्घाटन शाओमी के एक फैन ने किया है.
कंपनी ने कहा है कि इस नए ऑफलाइन स्टोर में प्रोडक्ट्स पर स्पेशल दिवाली ऑफर दिया जाएगा जिसे DiwaliWithMi कहा जाएगा. इसी के साथ कंपनी के सभी रिटेल स्टोर्स में यह ऑफर शुरू हो जाएगा.
Mi Home के अलावा शाओमी के पार्टनर्स रिटेलर्स पर भी यह ऑफर मिलेगा. इस ऑफर की अवधि 2 ऑक्टूबर तक रहेगी. अगले 2 साल में कंपनी भारत में 100 ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स खोलने की तैयारी में है. सबसे पहले बंगलुरू में MI Home की शुरुआत हुई और अब धीरे धीरे दूसरे शहरों में इसकी शुरुआत की जा रही है.
गौरतलब है कि शुरुआत में शाओमी ने सिर्फ ऑनलाइन प्रोडक्ट्स बेचने शुरू किए, लेकिन बाजार में कब्जा जामाने के मकसद से कंपनी ऑफलाइन स्टोर्स खोलने की शुरू किए हैं.
शाओमी के वाइस प्रेसिडेंट और कंट्री हेड मनु कुमार जैन ने कहा है कि दिवाली ऑपर के तहत Mi Home में स्मार्टफोन्स पर 2 हजार रुपये की छूट मिलेगी. इतना ही नहीं अगर 5 हजार से ऊपर की खरीदारी करते हैं तो आपके पास रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 जीतने का मौका भी मिलेगा. इसके लिए 7 रॉयल एनफील्ड रखी गई हैं.
हाल ही में शाओमी ने दावा किया है कि फ्लिपकार्ट और अमेजॉन की सेल में सिर्फ दो दिनों में 20 लाख से ज्यादा स्मार्टफोन बेच दिए हैं. कंपनी के मुताबिक यह भारतीय स्मार्टफोन इतिहास में पहली बार हुआ है जब 48 घंटों में किसी कंपनी ने 20 लाख स्मार्टफोन बेच दिए.