शाओमी का सब ब्रांड है POCO. कंपनी ने POCO डेज सेल की शुरुआत की है जो ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर चल रही है. POCO F1 पर 1,500 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जा रहा है. हालांकि ये सिर्फ ICICI बैंक कार्ड्स पर मिल रहा है. इसके अलावा एक्स्चेंज ऑफर भी दिया जाएगा. ये सेल 12 से 16 मार्च तक के लिए है.
एक्स्चेंज ऑफर के तहत कस्टमर्स को एडिशनल 3,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है. यानी इस फोन की इफेक्टिव कीमत 16,499 रुपये होगी. इस कीमत पर अब तक कोई ऐसा स्मार्टफोन नहीं है जिसमें Qualcomm Snapdragon 845 प्रोसेसर दिया गया है.
ऑफर के तौर पर नो कॉस्ट ईएमआई भी दिया जा रहा है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक जल्द ही POCO F2 लॉन्च होने वाला है और इसलिए कंपनी स्टॉक खत्म करने के लिए डिस्काउंट दे रही है. POCO F1 पिछले साल लॉन्च किया गया था और यह फोन वैल्यू फॉर मनी सेग्मेंट में नंबर-1 पर रहा है. वजह साफ है, कंपनी ने इसमें पावरफुल हार्डवेयर लगाए हैं और कीमत आक्रामक रखी है. हालांकि इसकी डिजाइन और बिल्ड क्वॉलिटी में कंपनी ने ज्यादा खर्च नहीं किए हैं और इसका अंदाजा आपको फोन देख कर ही हो जाएगा.
बहरहाल 16,499 रुपये की कीमत पर अब भी ये स्मार्टफोन बेस्ट बाई है. Snapdragon 845 के साथ इसमें 6GB रैम के साथ 64GB की इंटर्नल मेमोरी दी गई है. इस स्मार्टफोन में 6.18 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है. दो रियर कैमरे हैं – 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के. सेल्फी के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसकी बैटरी 4,000mAh की है.
शाओमी ने हाल ही में भारतीय मार्केट में Redmi Note 7 और Redmi Note 7 Pro लॉन्च किया है और अब जल्द ही Redmi 7 लॉन्च करने की तैयारी में है.