चीनी स्मार्टफोन मेकर शाओमी का POCO F1 शायद दुनिया का सबसे सस्ता Snapdragn 845 प्रोसेसर वाला स्मार्टफोन है. इसे और भी सस्ती कीमत पर खरीद सकेंगे. ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर रिपब्लिक डे सेल की शुरुआत 20 जनवरी से हो रही है. कंपनी के मुताबिक इस सेल में ये स्मार्टफओन 18,999 रुपये का मिलेगा.
POCI F1 के 6GB रैम और 64GB इंटर्नल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है. हालांकि इसकी असल कीमत 21,999 रुपये है, लेकिन कंपनी ने इसे हाल ही में सस्ता कर दिया है. ऑफर के बाद जो कीमत आपको मिल रही है इसमें ये स्मार्टफोन परफॉर्मेंस के लिहाज से बेस्ट है.
ज्यादातर कंपनियों के प्लैगशिप स्मार्टफोन्स – जिनकी कीमत 30 से 70 हजार रुपये की है इनमें Qualcomm Snapdragon 845 दिया गया है. इनमें Samsung Galaxy S9, Galaxy Note 9, Vivo NEX और OnePlus 6T शामिल हैं. इनकी कीमतें 30 हजार से ऊपर हैं. लेकिन POCO F1 आपको ऑफर में 18,999 का मिलेगा और इसमें भी Snapdrahon 845 ही दिया गया है.
कीमत कम रखने के लिए कंपनी ने इसकी बॉडी स्टील या एल्यूमिनियम की न रखकर पॉलिकार्बोनेट की रखी है जो प्लास्टिक ही है. काउंटर प्वॉइंट के मुताबिक कंपनी ने इसकी कीमत कम इसलिए भी रखी है, क्योंकि इसके लिए साधारण डिजाइन और इकॉनमिकल कंस्ट्रक्शन मेटेरियल यूज किया गया है. डिजाइल भले ही थोड़ा बोरिंग लगता है, लेकिन ये स्मार्टफोन परफॉर्मेंस में आपको निराश नहीं करेगा.
POCO F1 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6.18 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है और ये 2.5D कर्व्ड है. इसमें प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है. यह स्मार्टफोन Android 8.1 के साथ आया था, लेकिन अब इसमें Android 9 का अपडेट दिया जा रहा है.
फोटॉग्रफी के लिए इस स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. एक लेंस 12 मेगापिक्सल का है, जबकि दूसरा 5 मेगापिक्सल का है. सेल्फी के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसमें एचडीआर AI ब्यूटिफाई फीचर दिए गए हैं.
मेमोरी वेरिएंट्स में आपको चार ऑप्शन मिलते हैं. एक Armoured Edition है जो भारत में हाल ही में लॉन्च किया गया है. दो वेरिएंट्स पहले से हैं. एक में 6GB रैम है जबकि दूसरे वेरिएंट में 8GB रैम के साथ 256GB इंटर्नल स्टोरेज दी गई है. आप चाहें तो 6GB और 128GB मेमेरी वेरिएंट वाला मॉडल भी खरीद सकते हैंइस स्मार्टफोन की बैटरी 4,000mAh की है और इसमें 18W क्विक चार्ज सपोर्ट भी दिया गया है यनी इसे जल्दी चार्ज किया जा सकता है. कनेक्टिविटी के लिए इस डिवाइस में 4G, VoLTE, WiFI 802, Bluetooth और 3.5mm जैक दिया गया है.
निश्चित तौर पर ये स्मार्टफोन आपके लिए वैल्यू फॉर मनी है और इस कीमत पर खरीद कर आप पछताएंगे नहीं. फ्लिपकार्ट की सेल में एक्सचेंज ऑफर का भी ऑप्शन होगा, अगर पुराना फोन है तो एक्स्चेंज करा सकते हैं.