scorecardresearch
 

अगले महीने लॉन्च हो रहा है POCO का नया स्मार्टफोन, तस्वीरें लीक

Xiaomi ने हाल ही में POCO को इंडिपेंटेड ब्रांड बनाने का ऐलान किया है. अगले महीने कंपनी अपना दूसरा स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है.

Advertisement
X
POCO F1
POCO F1

Advertisement

चीनी स्मार्टफोन मेकर Xiaomi की सबसिडरी POCO अगले महीने नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है. इस कंपनी ने लगभग देढ़ साल पहले POCO F1 स्मार्टफोन लॉन्च किया था जो काफी सक्सेसफुल हुआ.

हाल ही में Xiaomi ने ऐलान किया है कि POCO इंडिपेंडेंट बांड के तौर पर काम करेगा. जिस तरह Oppo की कंपनी Realme भारत में अपना इंडिपेंडेट बिजनेस कर रही है शायद आने वाले समय में कंपनी POCO के लिए भी यही स्ट्रैटिजी अपनाने वाली है.

POCO India के जनरल मैनेजर सी. मनमोहन के मुकताबिक POCO ब्रांड का अगला स्मार्टफोन फरवरी में लॉन्च किया जाएगा. हाल ही में ट्रेडमार्क वेबसाइट पर POCO का एक स्मार्टफोन देखा गया है. ये भी रिपोर्ट थी कि कंपनी POCO X2 लॉन्च करेगी.

POCO F2 Lite की कुछ कथित लाइव तस्वीरें लीक हुई हैं. रिपोर्ट के मुताबिक इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 765 प्रोसेसर दिया जाएगा. इसके साथ कंपनी 5G मोडेम भी दे सकती है. इस स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल या 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया जा सकता है.

Advertisement

POCO F2 Lite की लीक्ड तस्वीरों की बात करें तो इसमें Xiaomi MIUI देखा जा सकता है. डिस्प्ले पर डॉट नॉच है, हालांकि फोन का रियर पैनल लीक नहीं हुआ है, इसलिए ये कह पाना मुश्किल है कि इसमें ट्रिपल रियर कैमरा होगा या क्वॉड कैमरा.

POCO F1 की बात करें इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 20,999 रुपये थी. इस बार भी कंपनी POCO स्मार्टफोन की कीमत आक्रामक रखने की कोशिश करेगी ताकि इस हाइव को कायम रखा जा सके.

Advertisement
Advertisement