शाओमी ने आज अपने सबसे पॉपुलर स्मार्टफोन Redmi 4 को भारत में लॉन्च कर दिया है है. इसे नई दिल्ली में एक इवेंट के दौरान लॉन्च किया गया. ये जानकारी पहले से ही सामने आ गई थी कि कंपनी इस स्मार्टफोन को अमेजन इंडिया से एक्सक्लूसिव तौर पर सेल करेगी. कंपनी ने इसे 2GB रैम और 16GB इन्बिल्ट मेमोरी, 3GB रैम और 32GB इन्बिल्ट मेमोरी, और 4GB रैम और 64GB इन्बिल्ट मेमोरी के साथ तीन वैरिएंट में लॉन्च किया है. तीनों वैरिएंट की कीमत क्रमश:6,999 रुपये, 8,999 रुपये और 10,999 रुपये रखी गई है.
ग्राहक Xiaomi Redmi 4 को 23 मई को 12pm से अमेजन इंडिया से खरीद सकते हैं. साथ ही बंगलुरू में रहने वाले या जाने वाले ग्राहक इस स्मार्टफोन को शनिवार 20 मई को हाल ही खुले नए Mi स्टोर से भी खरीद पाएंगे. ग्राहक इसके लिए Mi.com से प्री बुकिंग कर सकते हैं. बुकिंग आज से ही शुरू हो चुकी है. प्री बुकिंग के लिए ग्राहकों को 1000 रुपये देने होंगे, इससे आपको निश्चित तौर पर 1 यूनिट दे दिया जाएगा.
इस स्मार्टफोन के खास फीचर्स की बात करें तो इसमें ऐप लॉक फीचर दिया गया है जिससे ऐप फिंगरप्रिंट से भी लॉक हो जाएगा. इसके अलावा इसमें मल्टी अकाउंट प्रोफाइल बना सकते हैं साथ ही एक फीचर से इस स्मार्टफोन में दो व्हाट्सअप अकाउंट भी चलाए जा सकते हैं. Redmi 4 में इंफ्रारेड सेंसर भी दिया गया, जिसकी वजह से इसे यूनिवर्सल रिमोट कंट्रोल की तरह भी यूज किया जा सकता है.
Redmi 4 में 2.5D कर्व्ड ग्लास के साथ 5 इंच की एचडी डिस्प्ले दी गई. ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर के साथ 2GB रैम और 16GB की इन्बिल्ट मेमोरी दी गई है. फोटोग्राफी के लिए इसमें 13- मेगापिक्सल रियर कैमरा और 5- मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसका अपर्चर f/2.2 होगा.
इस बजट स्मार्टफोन के कैमरे में फेस डिटेक्शन ऑटोफोकस और डुअल एलईडी फ्लैश दिया गया है. हम आपको इसके रिव्यू के दौरान बताएंगे कि इसका कैमार इस प्राइस सेग्मेंट के हिसाब से कितना बेहतर है.
इसकी बैटरी 4,100mAh की है और कंपनी के दावे के मुताबिक ये 18 दिन का स्टैंडबाय देगी. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE और Bluetooth 4.0 के साथ जीपीएस जैसे स्टैंडर्ड कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं. इतना ही नहीं यह फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है यानी स्मार्टफोन जल्दी चार्ज हो जाएगा.
मेमोरी बढ़ाने के लिए इसमें माइक्रो एसडी का सपोर्ट भी मिलेगा. यानी इसे बढ़ा कर 128GB तक किया जा सकता है.