scorecardresearch
 

30 दिन में बिके Xiaomi Redmi 4 के 10 लाख यूनिट्स, कंपनी का दावा

Xiaomi ने पिछले महीने ही भारत में Redmi 4 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था. अब 30 दिन बाद कंपनी ने ये घोषणा कि है की एक महीने में इस हैंडसेट के करीब 10 लाख यूनिट्स फ्लैश सेल और प्री-ऑर्डर के जरिए बेचे गए.

Advertisement
X
Xiaomi Redmi 4
Xiaomi Redmi 4

Advertisement

Xiaomi ने पिछले महीने ही भारत में Redmi 4 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था. अब 30 दिन बाद कंपनी ने ये घोषणा कि है की एक महीने में इस हैंडसेट के करीब 10 लाख यूनिट्स फ्लैश सेल और प्री-ऑर्डर के जरिए बेचे गए. भारत में कंपनी के अब तक के सफर में ये एक बहुत बड़ी सफलता है.

Redmi 4 को तीन वैरिएंट में लॉन्च किया गया था. 2GB रैम/ 16GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 6,999 रुपये , 3GB रैम/ 32GB स्टोरेज की कीमत 8,999 रुपये और 4GB रैम/ 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 10,999 रुपये रखी गई थी. इसे अमेजन इंडिया और Mi.com पर फ्लैश सेल और प्री-ऑर्डर के जरिए मई में इसके लॉन्च के बाद से हर हफ्ते सेल किया जाता है.

Redmi 4 के लॉन्च के वक्त कंपनी ने ये जानकारी दी थी कि उसने Redmi 3S के वैरिएंट्स के 40 लाख यूनिट्स भारत में सेल किए हैं. ये स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च किया गया था. इस तरह Redmi 3S भारत में ऑनलाइन सबसे ज्यादा बिकने स्मार्टफोन बन गया.

Advertisement

Redmi 4 स्मार्टफोन के खास फीचर्स की बात करें तो इसमें ऐप लॉक फीचर दिया गया है जिससे ऐप फिंगरप्रिंट से भी लॉक हो जाएगा. इसके अलावा इसमें मल्टी अकाउंट प्रोफाइल बना सकते हैं साथ ही एक फीचर से इस स्मार्टफोन में दो व्हाट्सअप अकाउंट भी चलाए जा सकते हैं. Redmi 4 में इंफ्रारेड सेंसर भी दिया गया, जिसकी वजह से इसे यूनिवर्सल रिमोट कंट्रोल की तरह भी यूज किया जा सकता है.

Redmi 4 में 2.5D कर्व्ड ग्लास के साथ 5 इंच की एचडी डिस्प्ले दी गई. ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर के साथ 2GB रैम और 16GB की इन्बिल्ट मेमोरी दी गई है. फोटोग्राफी के लिए इसमें 13- मेगापिक्सल रियर कैमरा और 5- मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसका अपर्चर f/2.2 होगा. इस बजट स्मार्टफोन के कैमरे में फेस डिटेक्शन ऑटोफोकस और डुअल एलईडी फ्लैश दिया गया है.

इसकी बैटरी 4,100mAh की है और कंपनी के दावे के मुताबिक ये 18 दिन का स्टैंडबाय देगी. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE और Bluetooth 4.0 के साथ जीपीएस जैसे स्टैंडर्ड कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं. इतना ही नहीं यह फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है यानी स्मार्टफोन जल्दी चार्ज हो जाएगा. मेमोरी बढ़ाने के लिए इसमें माइक्रो एसडी का सपोर्ट भी मिलेगा. यानी इसे बढ़ा कर 128GB तक किया जा सकता है.

Advertisement
Advertisement