चीनी स्मार्टफोन मेकर Xiaomi ने भारत में अपने पॉपुलर स्मार्टफोन Redmi 4 का सस्ता वैरिएंट Redmi 4A लॉन्च किया है. इसकी कीमत 5,999 रुपये है और इसे दिल्ली के एक इवेंट में लॉन्च किया गया. इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजॉन और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Mi.com से खरीदा जा सकता है.
एंड्रॉयड मार्शमैलो बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले इस 4G LTE स्मार्टफोन में 5 इंच की एचडी डिस्प्ले दी गई है. इसमें 1.4GHz स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर के साथ 2GB रैम दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 16GB की है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा कर 128GB तक किया जा सकता है.
फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश और f/2.2 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. जबकि सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है. यह डुअल हाईब्रिड सिम सपोर्ट वाला स्मार्टफोन है. यानी एक स्लॉट में सिम और दूसरे में मेमोरी कार्ड लगा सकते हैं. अगर दोनों में सिम लगाना है तो कार्ड निकालना होगा.
इस स्मार्टफोन का एक खास रोज गोल्ड वैरिएंट भी है जिसकी बिक्री सिर्फ कंपनी की वेबसाइट पर 6 अप्रैल से होगी. दूसरे वैरिएंट्स की बिक्री 23 मार्च से शुरू होंगी.
इस प्राइस सेगमेंट के ज्यादातर दूसरे स्मार्टफोन्स में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जाता है, लेकिन इसमें आपको वो फीचर नहीं मिलेगा. इसमें एक फीचर IR Blaster दिया गया है जिसके तहत इस स्मार्टफोन को टीवी के रिमोट के तौर पर भी यूज किया जा सकता है. यह कलर वैरिएंट में उपलब्ध होगा. जिनमें डार्क ग्र, गोल्ड और रोज गोल्ड सामिल हैं.