scorecardresearch
 

Xiaomi Redmi 5A हुआ लॉन्च, 8 दिन तक चलेगी बैटरी!

Redmi 4A के अगले मॉडल Redmi 5A को चीन में लॉन्च कर दिया गया है. इसमें मेटल जैसा मैट टेक्सचर दिया गया है, जो कंपनी के दावे के मुताबिक मेटल से हल्का है. इस स्मार्टफोन का वजन 137 ग्राम है.

Advertisement
X
Redmi 5A
Redmi 5A

Advertisement

Redmi 4A के अगले मॉडल Redmi 5A को चीन में लॉन्च कर दिया गया है. इसमें मेटल जैसा मैट टेक्सचर दिया गया है, जो कंपनी के दावे के मुताबिक मेटल से हल्का है. इस स्मार्टफोन का वजन 137 ग्राम है. Redmi 5A की सबसे बड़ी खूबी इसकी बैटरी है जो कंपनी के दावे के मुताबिक 8 दिन चलेगी. पिछले मॉडल की तरह इसमें भी फिंगरप्रिंट स्कैनर नहीं दिया गया है.

Xiaomi Redmi 5A की कीमत CNY 599 (लगभग 6,000 रुपये) रखी गई है. चीन के ग्राहक इसे सोमवार से प्री-ऑर्डर कर सकते हैं. Redmi 5A के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो 296ppi पिक्सल डेनसिटी के साथ 5-इंच HD (720x1280 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 2GB रैम के साथ क्वॉड-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर दिया गया है.

फिलहाल इसे केवल 16GB स्टोरेज मॉडल में ही पेश किया गया है, उम्मीद है भविष्य में इसके दूसरे वैरिएंट भी देखने को मिल सकते हैं. इसे कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. डुअल सिम वाले Redmi 5A में केवल 3000mAh की बैटरी दी गई है.

Advertisement

फोटोग्राफी के सेक्शन की बात करें तो इस हैंडसेट के रियर में f/2.2 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, वहीं इसके फ्रंट में f/2.0 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का मौजूद है. साथ ही इसके रियर में बर्स्ट, पैनॉरोमा, HDR जैसे काफी सारे मोड भी दिए गए हैं. यूजर्स इससे 1080p और 720p वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं. कनक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, 3G, GPRS/ EDGE, Bluetooth, Wi-Fi और Micro-USB सपोर्ट दिया गया है.

Redmi 5A आउट ऑफ द बॉक्स MIUI 9 पर चलता है. MIUI 9 में स्मार्ट असिस्टेंट, स्मार्ट ऐप लॉन्चर, इमेज सर्च, क्विक रिप्लाई एंड नोटिफिकेशन मैनेजमेंट, न्यू एंडवांस होम स्क्रीन, एडवांस लॉक स्क्रीन और स्प्लिट स्क्रीन मल्टीटास्किंग जैसे फीचर्स शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement