scorecardresearch
 

5,400 रुपये में Redmi 6A, इस बजट में बेस्ट स्मार्टफोन

Xiaomi Redmi 6A - पर छूट मिल रही है और डिस्काउंट के बाद ये स्मार्टफोन अच्छी कीमत पर मिल रहा है. इस सेग्मेंट के हिसाब से आपके लिए अच्छी डील है.

Advertisement
X
Redmi 6A
Redmi 6A

Advertisement

चीनी स्मार्टफोन मेकर शाओमी का एंट्री लेवल स्मार्टफोन Redmi 6A है. इसकी कीमत हाल ही में कम भी हुई है और यह 5,999 रुपये का हो गया है. अब सेल के दौरान ये स्मार्टफोन और भी सस्ता मिल रहा है. ऐमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर सेल चल रही है जहां से इसे सस्ते में खरीदा जा सकता है. ऐमेजॉन इंडिया और फ्लिपकार्ट की सेल मिमिटेड है, इसलिए इस पर छूट भी लिमिटेड है. इस स्मार्टफोन को आप 5400 रुपये में खरीद सकते हैं.

ऐमेजॉन Redmi 6A पर फ्लैट डिस्काउंट दे रहा है. न सिर्फ इस स्मार्टफोन पर बल्कि दूसरे स्मार्टफोन्स और टीवी पर भी छूट मिल रही है. ऐमेजॉन ने एचडीएफसी के साथ पार्टनर्शिप की है और उन कस्टमर्स को 10% का डिस्काउंट दिया जा रहा है जो एचडीएफसी कार्ड से शॉपिंग कर रहगे है. अगर आपके पास एचडीएफसी कार्ड है तो आपको कैशबैक मिलेगा और Redmi 6A को 5400 रुपये में खरीद सकते हैं.

Advertisement

5,500 रुपये के अंदर आप ठीक ठाक स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो इस वक्त मार्केट में आपके लिए इससे बेहतर ऑप्शन शायद कोई भी नहीं.  5.45 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक Helio A22 प्रोसेसर दिया गया है जो क्वॉड-कोर है. यह Android 8.0 बेस्ड MIUI पर चलता है.

फोटॉग्रफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है, जबकि सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा है. इसमें सेल्फी कैमरा बेस्ड फेस अनलॉक का भी ऑप्शन दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में 4G VoLTE दिया गया है और दोनों सिम स्लॉट में 4G सिम लगा सकते हैं. यह स्मार्टफोन ब्लैक, ब्लू और गोल्ड में कलर वेरिएंट्स में मिलता है.

इसी कंपनी के दूसरे स्मार्टफोन के बारे में बात करें तो अगर आपका बजट 10,000 रुपये तक है तो आपके पास Redmi Note 5 Pro खरीदने का बेहतर मौका है. आपको बता दें कि कंपनी भारत में Redmi Note 7 लॉन्च करने की तैयारी में है. इसलिए दूसरे पुराने स्मार्टफोन को डिस्काउंट पर कंपनी बेच रही है. हाल ही में लगातार कंपनी न पांच स्मार्टफोन की कीमतें आधिकारिक तौर पर कम कर दी थीं. अब ऐमेजॉन और फ्लिपकार्ट की सेल में शाओमी के लगभग सभी स्मार्टफोन्स पर छूट मिल रही है. हालांकि कुछ डिस्काउंट तब ही मिल रहे हैं जब आपके पास एसबीआई या एचडीएफसी बैंक के कार्ड्स हैं.

ऐमेजॉन और फ्लिपकार्ट की सेल में शाओमी सहित सैमसंग, ऐसुस, ऑनर, हुआवे और ऐपल के स्मार्टफोन्स पर भी छूट मिल रही है. कई एडिशनल ऑफर्स भी हैं जिसके तहत डिस्काउंट, एक्स्चेंज ऑफर और डेबिट क्रेडिट कार्ड ऑफर्स दिए जा रहे हैं.

Advertisement
Advertisement