scorecardresearch
 

Xiaomi ने सस्ते किए Redmi 6A, Redmi 6 और Redmi 6 Pro

Xiaomi के कुछ स्मार्टफोन सस्ते हो गए हैं, लेकिन ऑफर लिमिटेड पीरियड है. Redmi 6A,  Redmi 6 और Redmi 6 Pro शामिल हैं.

Advertisement
X
Representational Image
Representational Image

Advertisement

शाओमी भारत में Redmi Note 7 लॉन्च करने की तैयारी में है. इससे पहले ही कंपनी ने कई स्मार्टफोन की कीमतें भी कम कर दी हैं. ताजा खबर ये है कि कंपनी ने Redmi 6 सिरीज पर भी कुछ समय के लिए प्राइस कट का ऐलान किया है. 6 फरवरी से 8 फरवरी तक शाओमी के पॉपुलर स्मार्टफोन्स Redmi 6A, Redmi 6 और Redmi 6 Pro डिस्काउंट पर मिलेंगे.

शाओमी के ट्वीट के मुताबिक Mi.com, फ्लिपकार्ट और ऐमेजॉन इंडिया पर Redmi 6A, Redmi 6 और Redmi 6 Pro सस्ते मिलेंगे.

इस डिस्काउंट ऑफर के तहत Redmi 6A 2GB रैम और 32GB स्टोरेज मॉडल 6,499 रुपये में मिलेगा. इसकी कीमत 6,999 रुपये है. Redmi 6 की भी कीमत कम हुई है और इसका 3GB रैम वेरिएंट 8,999 रुपये में मिलेगा, जबकि 4GB रैम वेरिएंट 10,999 रुपये में मिल रहा है. इसके अलावा 1,000 रुपये का एक्स्चेंज ऑफर भी मिलेगा.

Advertisement

इस लिमिटेड पीरियड ऑफर में Redmi 6 Pro पर भी डिस्काउंट मिल रहा है. इसके तहत 3GB रैम वाला Redmi 6 Pro 8,499 रुपये में मिल रहा है. आपको बता दें कि यह ऑफर सिर्फ 8 फरवरी तक के लिए ही है.

Xiaomi से जुड़ी दूसरी खबर की बात करें तो कंपनी जल्द ही भारत में स्पोर्ट शू लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. कंपनी ने इसका टीजर जारी कर दिया है. हालांकि ये स्मार्ट शू नहीं है. इसके अलावा शाओमी इसी महीने भारत में Redmi Note 7 भी लॉन्च करने वाली है.

Redmi Note 7  के लिए कंपनी 48 मेगापिक्सल हैशटैग के साथ प्रोमोशन कर रही है. यह स्मार्टफोन पॉपुलर इसलिए भी हो रहा है, क्योंकि इसमें 48 मेगापिक्सल का कैमरा है और इसकी कीमत आक्रामक है. चीन में यह स्मार्टफोन लगभग 999 युआन में मिलता है और भारत में यह 10,999 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है.

Redmi Note 7 Pro से जुड़ी भी खबरें आ रही हैं. बताया जा रहा है कि शाओमी जल्द ही Redmi Note 7 Pro लॉन्च करेगी और ये ग्लोबल वेरिएंट सबसे पहले भारत में ही लॉन्च किया जाएगा. फिलहाल भारत लॉन्च की तारीख के बारे में कोई जानकारी नहीं है. लेकिन इसी महीने के मिड में ये स्मार्टफोन लॉन्च हो सकता है.

Advertisement
Advertisement