scorecardresearch
 

लॉन्च हुआ Xiaomi Redmi 7, जानिए फीचर्स और कीमत

Redmi 7 Launched: ये बजट स्मार्टफोन लॉन्च हो चुका है और इसके साथ ही चीन में Redmi Note 7 Pro भी ऐलान हो चुका है. Redmi 7 बजट स्मार्टफोन है जिसकी कीमत 699 युआन से शुरू होगी.

Advertisement
X
Redmi 7
Redmi 7

Advertisement

चीनी स्मार्टफोन मेकर Xiaomi ने Redmi 7 लॉन्च कर दिया है. इस चीन में आयोजित एक इवेंट में पेश किया गया है. अभी के लिए इसकी बिक्री सिर्फ चीन के बाजार में ही होगी. भारत में कंपनी 19 मार्च को Android Go आधारित Redmi Go लॉन्च करने की तैयारी में है जो एंट्री लेवल स्मार्टफोन होगा.

Redmi 7 में 6.26 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है और ऐस्पेक्ट रेश्यो 19:9 का है. इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 632 प्रोसेसर है. इस फोन के तीन मेमोरी वेरिएंट्स हैं. एक वेरिएंट में 2GB रैम के साथ 16GB मेमोरी है, दूसरे में 3GB रैम के साथ 32GB की इंटर्नल मेमोरी दी गई है, जबकि तीसरे वेरिएंट में 4GB रैम के साथ 64GB की इंटर्नल मेमोरी दी गई है. माइक्रो एसडी कार्ड के साथ इसे बढ़ा सकते हैं. 

Advertisement

Redmi 7 में दो रियर कैमरे दिए गए हैं – एक सेंसर 12 मेगापिक्सल का है, जबकि दूसरा 2 मेगापिक्सल का है. सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. डिजाइन की बात करें तो ये Note 7 से ज्यादा अलग नहीं है और इसकी डिस्प्ले में भी छोटा नॉच दिया गया है.

Redmi 7 में Andorid Pie बेस्ड शाओमी का कस्टम यूआई दिया गया है और इसकी बैटरी 4,000mAh की है. यह फोन वॉटर फ्रूफ तो नहीं है, लेकिन कंपनी ने कहा है कि इसमें P2i नैनो कोटिंग दी गई है, ताकि ऐक्सिडेंटल वॉटर स्पिल से ये खराब न हो. ये स्मार्टफोन चीन में तीन कलर वेरिएंट्स के साथ लॉन्च हुआ है. इनमें ब्लू, रेड और ब्लैक हैं.

चीन में Redmi 7 की कीमत 699 युआन (लगभग 7,148 रुपये) से शुरू होगी. 3GB रैम वेरिएंट की कीमत 799 युआन है, जबकि टॉप मॉडल जिसमें 4GB रैम के साथ 64GB इंटर्नल मेमोरी है वो 999 यनआन में मिलेगा.

चीन में आयोजित इस इवेंट में कंपनी ने चीन के लिए Redmi Note 7 Pro का भी ऐलान किया है. आपको बता दें कि ये स्मार्टफोन भारत में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है.

Advertisement
Advertisement