चीनी स्मार्टफोन मेकर Xiaomi अगले महीने भारत में K20 और K20 Pro लॉन्च करने की तैयारी में है. लेकिन इसके अलावा भी कंपनी अगले महीने कुछ प्रॉडक्ट्स लॉन्च करेगी. इन प्रॉडक्ट्स में हेडफोन्स, वायरलेस इयरफोन्स, फास्ट चार्जर और एलईडी लैंप्स शामिल हैं. इतना ही नहीं रिपोर्ट के मुताबिक Xiaomi भारत में Redmi 7A लॉन्च करेगी.
91 mobiles की रिपोर्ट के मुताबिक शाओमी इंडिया के मार्केटिंग हेड ने Redmi 7A को कन्फर्म कर दिया है. उन्होंने हालांकि इस पोर्टल को दिए गए इंटरव्यू में Redmi 7A लॉन्च की तारीख नहीं बता ई, लेकिन उन्होंने ये कहा है कि इसे भारत में जल्दी लॉन्च किया जाएगा.
रिपोर्ट के मुताबिक Redmi 7A भारत में Redmi K20 सीरीज के साथ या इससे कुछ दिन के बाद लॉन्च किया जा सकता है. Redmi K20 सीरीज भारत में अगले महीने लॉन्च हो रहे हैं ये खुद शाओमी इंडिया हेड मनु जैन ने कन्फर्म कर दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक K20 और K20 Pro भारत में 15 जुलाई या 17 जुलाई को लॉन्च किया जा सकता है.
गौरतलब है कि Xiaomi Redmi 7A पहले से ही कुछ चुनिंदा यूरोपियन मार्केट में उपलब्ध है. चीन की बात करें तो यहां ये स्मार्टफोन 549 युआन (लगभग 5,500 रुपये) में मिलता है. ये कीमत 2GB रैम के साथ 16GB इंटर्नल मेमोरी वेरिएंट के लिए है.
चीन में Redmi 7A को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया था. एक वेरिएंट में 2GB रैम के साथ 16GB मेमोरी है, जबकि दूसरे में 3GB रैम के साथ 32GB की मेमोरी है. कैमरा की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा दिया गया है और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसकी बैटरी 4000mAh की है और बॉक्स मे 10W का चार्जर है.