Xiaomi ने Redmi 7A की कीमत का ऐलान कर दिया है. कंपनी इसे पहले चीन में बेचेगी. चीन में इस फोन की बिक्री 6 जून से होगी. हालांकि चीन के बाहर इस स्मार्टफोन की बिक्री कब से होगी इसकी कोई जानकारी अभी नहीं दी गई है. फिलहाल चीन में कंपनी ने Redmi K20 भी लॉन्च किया है. इसके साथ ही Redmi K20 Pro भी लॉन्च किया गया है.
Redmi 7A के कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआत 549 चीनी युआन (लगभग 5500 रुपये) से होती है. इस कीमत पर आपको 2GB रैम के साथ 16GB मेमोरी दी गई है. दूसरे वेरिएंट में 2GB रैम के साथ 32GB की स्टोरेज दी गई है. इसकी कीमत 599 चीनी युआन (लगभग 6000 रुपये) रखी गई है. Redmi 7A दो कलर वेरिएंट मैट ब्लैक और ब्लू कलर वेरिएंट्स पेश किए गए हैं. इनके लिए चीन में प्री बुकिंग शुरू हो गई है.
Xiaomi Redmi 7A के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 5.45 इंच की एचडी डिस्प्ले दी गई है. ऐस्पेक्ट रेश्यो 18:9 का है और इसमें क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रॉसेसर दिया गया है. इस फोन में 2GB स्टैंडर्ड रैम है और आपको पहले ही मेमोरी वेरिएंट्स के बारे में बता दिया है.
फोटॉग्रफी के लिए Redmi 7A में एक रियर कैमरा दिया गया है जो 13 मेगापिक्सल का है. सेल्फी के लिए इस में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. कंपनी के मुताबिक इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड फेस अनलॉक का सपोर्ट भी दिया गया है. इस स्मार्टफोन की बैटरी 4,000mAh की है और ये इसकी खासियत भी है.
Redmi 7A में P2i स्पैश रेजिस्टेंट कोटिंग दी गई है जो इसे हल्के फुल्के वॉटर स्प्लैश से सेव करेगा. आपको बता दें कि इसमें स्टैंडर्ड कनेक्टिविटी के फीचर्स दिए गए हैं. इनमें माइक्रो यूएसबी पोर्ट, डुअल सिम स्लॉट और एफएम रेडियो दिए गए हैं. इसके साथ ही वाईफाई और ब्लूटूथ जैसे फीचर्स का भी सपोर्ट दिया गया है.