scorecardresearch
 

Realme 3i vs Redmi 7A – एंट्री लेवल सेग्मेंट में कौन किस पर भारी

Realme 3i और Redmi 7A - दोनों ही एंट्री लेवल स्मार्टफोन्स हैं. इनमें Android 9 Pie बेस्ड कस्टम ओएस दिया गया है. हालांकि इनमें कई फर्क हैं.

Advertisement
X
Realme 3i - Redmi 7A
Realme 3i - Redmi 7A

Advertisement

चीनी स्मार्टफोन मेकर Oppo की सबसिडरी Realme ने भारत में एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन लॉन्च किया है – Realme 3i. इसी लॉन्च इवेंट में कंपनी ने Realme X भी लॉन्च किया है. 

हाल ही में Xiaomi ने भी भारतीय मार्केट में एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन Redmi 7A लॉन्च किया है. हालांकि कीमत और स्पेसिफिकेशन्स में आपको थोड़ा फर्क जरूर मिलेगा, लेकिन ये दोनों ही एक सेग्मेंट के स्मार्टफोन्स हैं.

वेरिएंट्स – Realme 3i दो स्टोरेज वेरिएंट के साथ उपलब्ध होगा. पहले वेरिएंट में 3GB रैम के साथ 32GB की इंटर्नल स्टोरेज है, जबकि दूसरे वेरिएंट में 4GB रैम के साथ 64GB की इंटर्नल स्टोरेज है.

Redmi 7A की बात करें तो यहां आपको दो वेरिएंट्स मिलते हैं. दोनों में ही 2GB रैम हैं, जबकि मेमोरी 16 और 32GB की है.

कीमत – Realme 3i की शुरुआती कीमत 7,999 रुपये है, जबकि दूसरे वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है.

Advertisement

Redmi 7A की शुरुआती कीमत 5,999 रुपये है और दूसरे वेरिएंट को आप 6,999 रुपये में खरीद सकते हैं.

डिस्प्ले – Realme 3i में 6.22 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है और इसका ऐस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है.

Redmi 7A में  5.45 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है.

प्रॉसेसर – Realme 3i में MediaTek Helio P60 प्रॉसेसर दिया गया है जिसकी स्पीड 2.0GHz है.

Redmi 7A में Qualcomm Snapdragon 439 चिपसेट मिलता है.

रियर कैमरा – Realme 3i में डुअल रियर कैमरा दिया गया है. एक लेंस 13 मेगापिक्सल का है, जबकि दूसरा 2 मेगापिक्सल का है.

Redmi  7A में आपको सिंगल SONY IMX सेंसर से लैस कैमरा मिलता है जो 12 मेगापिक्सल का है.

सेल्फी कैमरा – Realme 3i में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

Redmi 7A में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है.

बैटरी – Realme 3i में 4,230mAh की बैटरी मिलती है.

Redmi 7A में 4,000mAh की बैटरी दी गई है.

ऑपरेटिंग सिस्टम – Realme 3i में Android 9 Pie बेस्ट कस्टम ओएस है.

Redmi 7A में भी Android 9 Pie बेस्ड कस्टम ओएस दिया गया है.

जल्द ही हम Realme 3i के साथ इस सेग्मेंट के दूसरे स्मार्टफोन्स की तुलना और रिव्यू लेकर आएंगे. 

Advertisement
Advertisement