scorecardresearch
 

Xiaomi Redmi 7A vs Realme C2 – दोनों स्मार्टफोन्स में होगी टक्कर

Xiaomi Redmi 7A और Realme C2 ये दोनों ही स्मार्टफोन एक कैटिगरी के हैं. हालांकि इनकी कीमत में 1000 रुपये का फर्क जरूर है, लेकिन एक-दूसरे को ये टक्कर जरूर देंगे. 

Advertisement
X
Xiaomi Redmi 7A, Realme C2
Xiaomi Redmi 7A, Realme C2

Advertisement

Xiaomi ने भारत में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है – Redmi 7A. इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 5,999 रुपये है. इस कीमत पर आपको 2GB रैम के साथ 16GB स्टोरेज वाला वेरिएंट मिलेगा. दूसरे वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपये है और इस कीमत पर 2GB रैम के साथ 32G की इंटर्नल मेमोरी मिलेगी.

Realme C2 इसी सेग्मेंट का दूसरा स्मार्टफोन है, जो पहले से मार्केट में है. Realme C2 की शुरुआती कीमत 6,999 रुपये है. हालांकि इस कीमत पर आपको 2GB रैम के साथ 32GB की इंटर्नल स्टोरेज मिलती है. दूसरे वेरिएंट में 3GB  रैम के साथ 32GB की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है और इसकी कीमत 7,999 रुपये है.

डिस्प्ले

Redmi 7A  में 5.45 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका ऐस्पेक्ट रेश्यो 18:9 का है. Realme C2 की बात करें तो यहां आपको थोड़ी बड़ी स्क्रीन मिलती है जो 6.1 इंच की है और ये भी एचडी प्लस है. दोनों स्मार्टफोन की डिस्प्ले के मामले में Realme C2 थोड़ा ऊपर है.

Advertisement
प्रॉसेसर

Redmi 7A में ऑक्टाकोर Qualcomm Snapdragon 439 प्रॉसेसर दिया गया है. इसके साथ 2GB रैम दिया गया है. जबकि Realme C2 में 3GB रैम का भी ऑप्शन है. इसमें  MediaTek Helio P22 प्रॉसेसर है. दोनों ही इस डिपार्टमेंट में एक-दूसरे को फाइट देते हैं, लेकिन अब तक मैंने Redmi 7A का रिव्यू नहीं किया है तो ये बताना मुश्किल है कि किसका परफॉर्मेंस बेहतर है. 

कैमरा

Redmi 7A में कंपनी ने 12 मेगापिक्सल का Sony IMX486 सेंसर दिया है. सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल कैमरा है. Realme C2 की बात करें तो यहां आपको दो रियर कैमरे मिलते हैं. प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है, जबकि दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का है जो डेप्थ के लिए है. सेल्फी के लिए इसमें भी 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है.

बैटरी और सॉफ्टवेयर

Redmi 7A में 4,000mAh की बैटरी के साथ 10W चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. जबकि Realme C2 में भी 4,000mAh की ही बैटरी दी गई है. सॉफ्टवेयर डिपार्टमेंट में भी लगभग ये एक जैसे ही हैं. Redmi 7A में Android 9 Pie बेस्ड MIUI 10 दिया गया है, जबकि Realme C2 में भी Android पर आधारित ColorOS 6.0 दिया गया है.

ये दोनों ही स्मार्टफोन इस सेग्मेंट में एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देंगे. कुछ दिनों के बाद आप हमारी वेबसाइट पर Redmi 7A का फुल रिव्यू पढ़ सकते हैं.

Advertisement
Advertisement