चीनी स्मार्टफोन मेकर Xiaomi भारत में अगला स्मार्टफोन 9 अक्टूबर को लॉन्च कर रही है. ये स्मार्टफोन Redmi 8 होगा. शाओमी इंडिया हेड मनु कुमार जैन ने एक ट्वीट किया है. ये लॉन्च का टीजर है जिससे ये पता चल रहा है कि Redmi 8 में बड़ी बैटरी दी जाएगी.
भारत में हाल ही नें कंपनी ने Redmi 8A लॉन्च किया है जो अपने सेग्मेंट में काफी बेहतरीन है. इस टीजर में 8 लिख है और इसमें दो कैमरा सेंसर्स दिए गए हैं. यानी Redmi 8 में डुअल रियर कैमरा दिया जाएगा. हमने हाल ही में आपको Redmi 8 लीक के बारे में बताया था. लीक्ड इमेज में भी Redmi 8 के रियर पैनल पर डुअल कैमरे देखे जा सकते हैं.
गौरतलब है कि जब भारत में Redmi 8A लॉन्च किया जा रहा है था तो उस लाइव स्ट्रीमिंग में मनु जैन के हाथ में एक दूसरा फोन था और ये Redmi 8 था. इस बात की हिंट कंपनी ने पहले भी दी थी. रिपोर्ट के मुताबिक इस स्मार्टफोन में 4000mAh की बैटरी दी जाएगी.
Redmi 8 की डिस्प्ले में वॉटर ड्रॉप स्टाइल नॉच दिया जाएगा और पूरी उम्मीद है इसमें भी USB Type C दिया जाएगा. क्योंकि कंपनी Redmi 8A में भी USB Type C दिया है. इस स्मार्टफोन में क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर दिया जाएगा और इसे चार कलर वेरिएंट के साथ लॉन्च किया जा सकता है.
रिपोर्ट के मुताबिक इस स्मार्टफोन के टॉप वेरिएंट में 8GB तक रैम दिया जा सकता है. Redmi 8 में Android 9 Pie बेस्ड MIUI 10 दिया जाएगा और इसमें सिंगल फ्रंट कैमरा होगा.