scorecardresearch
 

Xiaomi Redmi K20 की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और डीटेल्स लीक

Xiaomi Redmi K20 कल लॉन्च होगा. इस स्मार्टफोन में टॉप नॉच हार्डवेयर होंगे. इसकी कीमत, प्राइस और पोस्टल लीक हुए हैं. यहां तक की कलर वेरिएंट्स भी सामने आ गए हैं. 

Advertisement
X
Xiaomi Redmi K20 टीजर
Xiaomi Redmi K20 टीजर

Advertisement

चीनी स्मार्टफोन मेकर शाओमी कल यानी 28 मई को चीन में Redmi का फ्लैगशिप Redmi K20 लॉन्च कर रही है. कंपनी ने पहले ही ये लगभग साफ कर दिया है कि ये स्मार्टफोन OnePlus 7 Pro को टक्कर देगा, इसलिए इस फोन से लोगों को काफी उम्मीदे हैं और जाहिर है हमें भी.

बहरहाल लॉन्च से पहले कंपनी ने इसका टीजर जारी किया था, लेकिन अब इस फोन कीलगभग तमाम जानकारियां लीक हो गई हैं. इनमें इस फोन के डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स से लेकर कीमत भी हैं. इतना ही नहीं Redmi K20 का कथित लॉन्च पोस्टर भी लीक हुआ है.

Xiaomi के इस Redmi K20 का पोस्टर भी सोशल मीडिया पर है, इसमें इस फोन के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत मेंशन हैं. ये तय है कि कंपनी Redmi K20 के तीन वेरिएंट्स लॉन्च किए जाएंगे. एक स्टैंडर्ड वेरिएंट होगा जिसमें Qualcomm Snapdragon 730 प्रॉसेसर होगा, जबकि टॉप वेरिएंट में Qualcomm Snapdragon 855 प्रॉसेसर दिया जाएगा.

Advertisement
पोस्टर से इसका डिजाइन दूसरे रेडमी स्मार्टफोन्स से काफी अलग लग रहा है. ग्रेडिएंट डिजाइन है और इस फोन की डिस्प्ले बेजल लेस है. इसके साथ ही इस फोन के रियर पैनल पर तीन कैमरे देखे जा सकते हैं. इस फोन में पॉप अप सेल्फी कैमरा दिया गया है.

स्लैशलीक द्वारा लीक की गई डीटेल्स के मुताबिक Redmi K20  के टॉप मॉडल में Qualcomm Snapdragon 855 प्रॉसेसर दिया जाएगा.

Redmi K20 में ट्रिपल रियर कैमरा होगा जिसका प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का होगा.

Redmi K20 की बैटरी 4,000mAh की होगी और इसके साथ फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलेगा. 

Redmi K20 में 6.3 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दी जा सकती है. सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है जो पॉप अप लेंस होगा.

Redmi K20 की संभावित भारतीय कीमत

Redmi K20 के पोस्टर में कीमत भी लिखी है. बेसिक वेरिएंट जिसमें 6GB रैम और 128GB मेमोरी है, इसकी कीमत 2299 युआन (लगभग 2300 रुपये) है.

दूसरे वेरिएंट में 8GB रैम के साथ 128GB की इंटर्नल मेमोरी दी गई है. इस वेरिएंट की कीमत 2299 युआन (लगभग 25000 रुपये) है.

Redmi K20 के टॉप वेरिएंट में भी 8GB ही रैम है, लेकिन इसकी इंटर्नल मेमोरी 256GB है. इसकी कीमत 2899 युआन (लगभग 30,000 रुपये) है.

Advertisement
Advertisement