चीनी स्मार्टफोन मेकर Xiaomi ने आज भारत में Redmi सीरीज का फ्लैगशिप स्मार्टफोन Redmi K20 Pro लॉन्च किया है. इसके साथ ही कंपनी ने Redmi K20 भी लॉन्च किया है. लेकिन हम यहां आपको Redmi K20 Pro के सिग्नेचर एडिशन के बारे में बताएंगे जिसे कंपनी लिमिटेड एडिशन के तौर पर लॉन्च किया है.
Redmi K20 Pro Gold Edition की कीमत 4.80 लाख रुपये है. कंपनी के मुताबिक इस स्मार्टफोन के सिर्फ 20 युनिट्स बनाए जाएंगे. फिलहाल ये भी साफ नहीं है कि कंपनी इसकी बिक्री करेगी, गिफ्ट के तौर पर बांटेगी या फिर इसका ऑक्शन करेगी.
Redmi K20 Pro Gold Edition को प्योर गोल्ड और डायमंड से बनाया गया है. आपको बता दें कि इसका रियर पैनल पूरा गोल्ड का बना है, गोल्ड प्लेटेड नहीं है. कंपनी ने कहा है कि ये जो कीमत है वो गोल्ड और डायमंड की है. यानी कस्टमर को फोन के स्पेसिफिकेशन्स के लिए पैसे नहीं देने होंगे.
Redmi K20 Pro Gold Prototype (Photo: Munzir)
Redmi K20 Pro Gold Edition के स्पेसिफिकेशन्स Redmi K20 Pro के आम वेरिएंट जैसे ही हैं. रियर पैनल प्योर गोल्ड का है और यहां K लिखा है जिसमें डायंड का यूज किया गया है. ये शाओमी की तरफ से भारत में लॉन्च किया जाने वाला अब तक का सबसे महंगा स्मार्टफोन है .
Redmi K20 Pro Gold Prototype (Photo: Munzir)
Redmi K20 Pro गोल्ड एडिशन में भी स्पेसिफिकेशन्स एक ही हैं. इसमें Qualcomm Snapdragon 855 प्रॉसेसर दिया गया है. इसके साथ ही इसमें भी पॉप अप सेल्फी कैमरा है. स्क्रीन 6.39 इंच की है और इसकी बैटरी 4000mAh की है. ये भी 27W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है.