चीनी स्मार्टफोन मेकर Xiaomi अगले महीने के मिड में Redmi K20 लॉन्च करेगी. इस फोन के लिए पहले से ही काफी हाइप बन चुकी है. शाओमी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनु कुमार जैन ने ट्वीट करके बताया है कि चार हफ्तों के अंदर Redmi K20 सिरीज लॉन्च किया जाएगा. रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी दो स्मार्टफोन्स लॉन्च करेगी – Redmi K20 और Redmi K20 Pro. ये स्मार्टफोन चीन में पहले ही लॉन्च किए जा चुके हैं.
हाल ही में Xiaomi ने ट्वीट करके Redmi K20 Pro को दुनिया का सबसे तेज स्मार्टफोन बताया है. इसका आधार कंपनी ने AnTuTu का बेंचमार्क स्कोर को बताया है. इतना ही नहीं कंपनी लगातार OnePlus 7 Pro को भी ट्रोल किया है. इसके साथ ही कई जगहों पर OnePlus 7 Pro के पोस्टर के बगल में Redmi K20 Pro का पोस्टर लगाया गया है.
Redmi K20 Pro के स्पेसिफिकेशन्स हमने आपको पहले भी बताए हैं. इसमें टॉप हार्डवेयर लगाए गए हैं जो एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन में होने चाहिए. हालांकि प्रीमियम स्मार्टफोन के मामले में भारतीय कस्टमर्स OnePlus के स्मार्टफोन को तरजीह देते हैं. पिछले कुछ समय से लगातार शाओमी भारत में बजट और मिड रेंज्ड स्मार्टफोन लॉन्च करती आई है. भारत में कंपनी इस फोन में कुछ बदलाव करके लॉन्च करेगी या नहीं फिलहाल साफ नहीं है.
इस बार Xiaomi एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन लेकर आ रही है जिसमें Qualcomm Snapdragon 855 प्रॉसेसर के साथ एक अलग डिजाइन दिया गया है. इस स्मार्टफोन की कीमत कंपनी आक्रामक रखेगी और इस वजह से OnePlus 7 pro को कड़ी टक्कर मिल सकती है. गौरतलब है कि Redmi K20 Pro का दूसरा वेरिएंट मिड रेंज्ड होगा और इसमें Qualcomm Snapdragon 730 प्रॉसेसर दिया जा सकता है.
रिपोर्ट के मुताबिक Xiaomi Redmi K20 Pro को ही कंपनी Mi 9T के नाम से ग्लोबल लॉन्च कर सकती है. जीएसएम अरीना की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि XDA Developer फोरम के एक मेंबर ने कुछ जानकारियां शेयर की हैं जिसमें पाया गया है कि Redmi K20 Pro के अलग अलग वेरिएंट हैं.