Redmi K20 Pro और Redmi K20 को अब भारत में ओपन सेल में उपलब्ध करा दिया गया है. यानी ग्राहक अब इस स्मार्टफोन को 24X7 कभी भी खरीद पाएंगे. ग्राहक इन दोनों स्मार्टफोन्स को शाओमी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद पाएंगे. Redmi K20 की शुरुआती कीमत भारत में 21,999 रुपये और Redmi K20 Pro की शुरुआती कीमत 27,999 रुपये है. इन दोनों ही स्मार्टफोन्स को शाओमी की वेबसाइट के अलावा फ्लिपकार्ट से भी खरीदा जा सकेगा. साथ ही आपको बता दें ग्राहक ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजैक्शन पर फ्लैट 1,000 रुपये की छूट का लाभ भी मिलेगा.
भारत में Redmi K20 Pro के 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज की कीमत 30,999 रुपये रखी गई है. ग्राहक इस स्मार्टफोन को कार्बन ब्लैक, ग्लेशियल ब्लू और फ्लेम रेड कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं.
दूसरी तरफ Redmi K20 की कीमत की बात करें तो 6GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये और 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये रखी गई है. इस स्मार्टफोन को कार्बन ब्लैक, ग्लेशियर ब्लू और फ्लेम रेड कलर ऑप्शन में शाओमी की वेबसाइट और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा.
Redmi K20 Pro के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम सपोर्ट वाले इस स्मार्टफोन में 6.39-इंच फुल-HD+ (1080x2340 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में ग्राहकों को 4,000mAh की बैटरी के साथ 27W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलेगा. इस स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर मौजूद है. ये एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड MIUI 10 पर चलता है.
फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इस सेटअप में 48 मेगापिक्सल, 13 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल के कैमरे मौजूद हैं. वहीं सेल्फी के लिए यहां 32 मेगापिक्सल पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है.
Redmi K20 के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम सपोर्ट वाले इस स्मार्टफोन में 6.39-इंच फुल-HD+ (1080x2340 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले, क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर और 18W फास्ट चार्जिंग के साथ 4,000mAh की बैटरी दी गई है. ये एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड MIUI 10 पर चलता है. फोटोग्राफी के लिए यहां भी ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इस सेटअप में 48 मेगापिक्सल, 13 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है. यहां सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल पॉप-अप सेल्फी कैमरा मौजूद है.