scorecardresearch
 

Xiaomi Redmi K20 Pro vs One Plus 7 Pro – कौन किस पर भारी, यहां देखें

Redmi K20 Pro vs OnePlus 7 Pro Specs Comparison - आइए जानते हैं ये दोनों फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स एक दूसरे से कैसे अलग हैं या क्या हैं इनमें समानताएं.

Advertisement
X
Redmi K20 Pro - One Plus 7 Pro
Redmi K20 Pro - One Plus 7 Pro

Advertisement

Xiaomi ने भारत में Redmi K20 Pro लॉन्च कर दिया है. कीमत आक्रामक है, लेकिन ये स्मार्टफोन सीधे तौर पर OnePlus के फ्लैगशिप OnePlus 7 Pro को टक्कर देगा. चाहे स्पेसिफिकेशन्स हों या डिजाइन हर मामले में ये स्मार्टफोन प्रीमिय सेग्मेंट में आता है. आइए जानते हैं OnePlus 7 Pro और Redmi K20 Pro के स्पेसिफिकेशन्स क्या हैं. कौन आगे है और कौन पीछे है.

कीमत:

Redmi K20 Pro की शुरुआती कीमत 27,999 रुपये रखी गई है. ये कीमत 6GB + 128GB वेरिएंट की है. वहीं इसके 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 30,999 रुपये रखी गई है.

OnePlus 7 Pro की शुरुआती कीमत 48,999 रुपये है.

डिस्प्ले – Redmi K20 Pro में 6.39 इंच की डिस्प्ले दी गई है. Resolution – 1080X2340p.

OnePlus 7 Pro की डिस्प्ले 6.67 इंच की है जो Redmi K20 Pro से बड़ी है. 90Hz रिफ्रेश रेट भी है जो आपको Redmi K20 Pro में नहीं मिलता है. Resolution – 1440X3120p. 

Advertisement

प्रॉसेसर – Redmi K20 Pro में Qualcomm Snapdragon 855 दिया गया है.

OnePlus 7 pro में भी Qualcomm Snapdragon 855 प्रॉसेसर ही दिया गया है. दोनों में एक ही प्रॉसेसर हैं.

रियर कैमरा – Redmi K20 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है. सेटअप इस प्रकार है- 48 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल और 13 मेगापिक्सल.

One Plus 7 Pro में भी तीन कैमरे हैं. यहां सेटअप इस तरह हैं – 48 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल और 16 मेगापिक्सल.

फ्रंट कैमरा – Redmi K20 Pro में 20 मेगापिक्सल का पॉप अप सेल्फी कैमरा दिया गया है.

OnePlus 7 Pro में 16 मेगापिक्सल का पॉप अप सेल्फी कैमरा दिया गया है.

रैम – Redmi K20 Pro में 8GB रैम दिया गया है. 

OnePlus 7 Pro में भी 8GB रैम वेरिएंट दिया गया है. हालांकि इसका एक वेरिएंट 12GB  का भी है.

स्टोरेज – Redmi K20 Pro में 256GB की इंटर्नल मेमोरी दी गई है.

One Plus 7 Pro में भी 256GB की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है.

सॉफ्टवेयर – Redmi K20 Pro में Android 9 Pie बेस्ड MIUI 10 दिया गया है.

One Plus 7 Pro में भी Android 9 Pie बेस्ड OxygenOS दिया गया है.

बैटरी – Redmi K20 Pro में 4,000mAh की बैटरी दी गई है और फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है.

Advertisement

OnePlus 7 Pro में भी 4,000mAh की बैटरी है और यहां भी आपको फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है.

बॉडी – Redmi K20 Pro में ग्लास बॉडी है.

One Plus 7 Pro की भी ग्लास बॉडी है.

वजन – Redmi K20 Pro का वजन 191 ग्राम है

OnePlus 7 Pro का वजन ज्यादा है और ये 206 ग्राम है. 

कनेक्टिविटी – Redmi K20 Pro और OnePlus 7 Pro इन दोनों स्मार्टफोन्स में कनेक्टिविटी के लिहाज से एक तरह के ही फीचर्स हैं. दोनों में आपको अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलती है. USB Type C का सपोर्ट है, फेस अनलॉक, डुअल सिम, 4G LTE, WiFi हैं. हालांकि Redmi K20 Pro में हेडफोन जैक भी मिलता है. 

Advertisement
Advertisement