Xiaomi के दो स्मार्टफोन्स Redmi K20 और Redmi K20 Pro भारत में लॉन्च हो चुके हैं. ये दोनों स्मार्टफोन्स देखने में एक जैसे ही लगते हैं, हालांकि स्पेसिफिकेशन्स के लिहाज से ये दोनों अलग हैं. जाहिर है इसी वजह से कीमत भी अलग है. एक तरफ Redmi K20 Pro प्रीमिय सेग्मेंट है तो दूसरी तरफ ये Redmi K20 एक अलग ही सेग्मेंट का स्मार्टफोन है.
Redmi K20 Pro की शुरुआती कीमत 27,999 रुपये रखी गई है. ये कीमत 6GB + 128GB वेरिएंट की है. वहीं इसके 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 30,999 रुपये रखी गई है. दूसरी तरफ Redmi K20 की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 21,999 रुपये रखी गई है. ये कीमत 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की है, वहीं 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये रखी गई है. Redmi K20 सीरीज की पहली सेल 22 जुलाई से होगी. ग्राहक इसे फ्लिपकार्ट, शाओमी की वेबसाइट और मी होम स्टोर्स से खरीद पाएंगे. कंपनी ने Redmi K20 Pro का सिग्नेचर एडिशन भी लॉन्च किया है और कंपनी ने इसकी कीमत 4,80,000 रुपये रखी है.
Xiaomi Redmi K20 Pro स्पेसिफिकेशन्स
डिस्प्ले – 6.39 इंच Horizon Display (1080X2340) AMOLED Full HD+ (2340X1080) (गोरिल्ला ग्लास 5)
प्रॉसेसर – Qualcomm Snapdragon 855 (nm FinFET)
रियर कैमरा – ट्रिपल कैमरा सेटअप. प्राइमरी – 48 मेगापिक्सल, दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल टेलीफोटो और तीसरा 13 मेगापिक्सल. लेजर ऑटो फोकस, फेस डिटेक्शन ऑटोफोकस, अल्ट्रा वाइड जैसे फीचर्स. (प्राइमी सेंसर - Sony IMX586)
फ्रंट कैमरा – 20 मेगापिक्सल का मोटराइज्ड पॉप अप सेल्फी कैमरा. इससे फुल एचडी रिकॉर्डिंग की जा सकती है.
बैटरी – 4,000mAh – 27W क्विक चार्ज 4 का सपोर्ट
सॉफ्टवेयर – Android 9 Pie बेस्ड MIUI 10
कनेक्टिविटी – USB Type C रिवर्सिबल कनेक्टकर, USB OTG, A GPS, अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर
मेमरी वेरिएंट - 6GB रैम के साथ 128GB मेमोरी, 8GB रैम के साथ 256GB की स्टोरेज
कलर वेरिएंट - कार्बन ब्लैक, फ्लेम रेड, ग्लेशियर ब्लू
Xiaomi Redmi K20 स्पेसिफिकेशन्स
Xiaomi Redmi K20 और Redmi K20 में मोटे तौर पर हार्डवेयर का फर्क है. सॉफ्टवेयर और डिजाइन लगभग एक जैसे ही हैं.
डिस्प्ले – 6.39 इंच (1080X2340) (गोरिल्ला ग्लास 5)
प्रॉसेसर – Qualcomm Snapdragon 730
रियर कैमरा – ट्रिपल कैमरा सेटअप. प्राइमरी – 48 मेगापिक्सल, दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल टेलीफोटो और तीसरा 13 मेगापिक्सल. लेजर ऑटो फोकस, फेस डिटेक्शन ऑटोफोकस, अल्ट्रा वाइड जैसे फीचर्स.
फ्रंट कैमरा – 20 मेगापिक्सल का मोटराइज्ड पॉप अप सेल्फी कैमरा. इससे फुल एचडी रिकॉर्डिंग की जा सकती है.
बैटरी – 4,000mAh – 18W क्विक चार्ज 4 का सपोर्ट
सॉफ्टवेयर – Android 9 Pie बेस्ड MIUI 10
कनेक्टिविटी – USB Type C रिवर्सिबल कनेक्टकर, USB OTG, A GPS, अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर