scorecardresearch
 

Xiaomi Redmi K20 का टीजर Flipkart पर, 17 जुलाई को भारत में होगा लॉन्च

Xiaomi Redmi K20, Redmi K20 Pro भारत में 17 जुलाई को लॉन्च हो रहे हैं. कंपनी इस स्मार्टफोन से OnePlus 7 सीरीज को टक्कर देने की तैयारी में है.

Advertisement
X
Redmi K20 टीजर
Redmi K20 टीजर

Advertisement

Xiaomi Redmi K20 और K20 Pro भारत में 17 जुलाई को लॉन्च हो रहे हैं.  ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart ने वैसे तो टीजर पहले ही जारी कर दिया था, लेकिन अब यहां इन स्मार्टफोन्स की उपलब्धता की भी डीटेल्स आ गई हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक Flipkart पर लॉन्च के साथ ही इसकी बिक्री शुरू होगी. इस ई-कॉमर्स वेबसाइट पर इन नए स्मार्टफोन्स की खासियतों के बारे में भी बताया गया है.

Flipkart के इस टीजर के मुताबिक इस स्मार्टफोन में फ्लैगशिप प्रॉसेसर के ताथ AI बेस्ड ट्रिपल कैमरा, ऑरा प्राइम डिजाइन और इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा. आपको हमने इन दोनों स्मार्टफोन्स के फीचर्स के बारे में पहले भी बताया है. क्योंकि ये चीन में पहले ही लॉन्च हो चुके हैं. इसकी कीमत कंपनी आक्रामक रख कर यूजर्स को चौंका सकती है.

Advertisement

गौरतलब है कि Poco F1 भी इसी तरह का फ्लैगशिप लेवल का स्मार्टफोन था जिसमें तब का फ्लैगशिप प्रॉसेसर भी दिया गया था. लेकिन कंपनी ने Poco F1 की कीमत काफी आक्रामक रखी और स्मार्टफोन वैल्यू फॉर मनी रहा है. इसी तरह यूजर्स Redmi k20 सीरीज को भी देख रहे हैं. हालांकि ये स्मार्टफोन Poco F1 के मुकाबले ज्यादा प्रीमियम है.

Redmi K20 और Redmi K20 Pro इन दोनों स्मार्टफोन्स में नैनो होलोग्राफिक टेक्नॉलजी यूज की गई है जिससे फ्लेम की तरह टेक्सचर बैक पैनल पर देखने को मिलता है. रियर में भी ग्लास है और ये कर्व्ड पैनल है. दोनों स्मार्टफोन्स में 6.39 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है और स्क्रीन टु बॉडी रेश्यो 91% की है.

Redmi K20 Pro में तीन कैमरे दिए गए हैं जिनमें से एक 48 मेगापिक्सल का है और इसमें Sony IMX 586 सेंसर दिया गया है. दूसरा लेंस 13 मेगापिक्सल का है और ये वाइड एंगल है, जबकि तीसरा लेंस 8 मेगापिक्सल है और ये डेप्थ सेंसिंग के लिए है. सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 20 मेगापिक्सल का पॉप अप फ्रंट कैमरा दिया गया है. हालांकि Redmi K20 में भी Sonu IMX 582 सेंसर दिया गया है.

Redmi K20 और Redmi K20 Pro में 4,000mAh की बैटरी दी गई है और फास्ट चार्जिंग का भी ऑप्शन है. इसमें USB Type C का सपोर्ट है. इस फोन में वॉटर रेजिस्टेंस के लिए IP रेटिंग नहीं है, हालांकि कंपनी इसे स्प्लैश प्रूफ बता रही है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement